यातायात विभाग द्वारा तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसके अंतर्गत निजात अभियान के फल स्वरुप नशा मुक्ति के अभियान को गति देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा निर्देशित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा निर्देश जारी किए गए ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू ने बताया इस अवसर पर यातायात टीम बिलासपुर द्वारा 29 एवं 30 मई को नगर के विभिन्न अस्पतालों जिसमें प्रमुख रुप से सिम्स जिला चिकित्सालय एवं अपोलो अस्पताल की 100 मीटर की परिधि में तंबाकू एवं अन्य तंबाकू उत्पादों के विक्रय करने वाले दुकानदारों को समझाइश देते हुए अनुरोध किया गया, जिसका उन्होंने सहर्ष स्वागत एवं समर्थन किया।

इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय पुलिस ग्राउंड में लगभग 500 ऑटो चालकों पुरुष एवं महिला सदस्यों को इसके सेवन से बचने एवं सिगरेट, गुटका तंबाकू, गांजा आदि का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

उपरोक्त कार्यक्रमों में यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक उमा शंकर पांडे, प्रधान आरक्षक ध्रुव पांडे, दीपक घोष, शैलेंद्र, जावेद अली, भुनेश्वर, रोशन, सुशील निशान धर्मेश एवं रैपीडो बाइक के अविनाश शर्मा तथा रेडियो तड़का की आर.जे. फिजा के साथ-साथ ऑटो संघ के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close