एक वीडियो…कई कयासों को दिया झटका…आखिर क्यो चर्चा में है…पूर्व MLA और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष का वीडियो

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर–शुक्रवार को कमोबेश सभी नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नेताओं ने अपने अपने अंदाज में फोटोशूट कराया। कैमरे के सामने अपनी बातों को बहुत ही साफगोई के साथ रखा। और  जीत का दावा भी किया। तखतपुर विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने दल बल के साथ विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह और पूर्व एमएलए राजू सिंह क्षत्री भी पहुंचे। दोनो के बीच संवाद और ठहाकों की चर्चा दूर तक पहुंच गयी है। यद्यपि इस दौरान दोनो नेताओं ने कैमरे के सामने तत्काल कुछ भी नहीं कहा…। लेकिन धरमजीत का आत्मविश्वास और राजू क्षत्री के साथ ठहाके वाली वीडियो ने… नाराजगी मंसूबा पालने वालों को झटका जरूर दिया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

नामांकन दाखिल करने के बाद धरमजीत सिंह ने बताया कि भाजपा ने उन्हें ना केवल सम्मान दिया…। बल्कि तखतपुर की जनता की सेवा करने का मौका भी दिया है। धरमजीत ने कहा कि पिछले पांच सालों में विपक्ष में रहकर ना केवल महसूस किया…बल्कि देखा भी..कि भय भ्रष्टाचार की फसल कैसे तैयार होती है। अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में ना केवल तखतपुर बल्कि प्रदेश की जनता को इतना परेशान और लाचार कभी नहीं देखा।

तखतपुर की जनता भूल सुधार करने और कमल खिलाने को तैयार बैठी है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहा हूं। जगह जगह पहुंचकर विकास को भी तलाश रहा हूं। ना तो कहीं..विकास दिखाई दिया…..और ना ही भरोसे की सरकार नजर आयी। गांव, गरीब, किसान, युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। जनता ने भरोसा तोड़ने वालों को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है।

जमकर हो रही जुगलबन्दी की चर्चा

जैसा की कयास लगाया जा रहा था कि धरमजीत सिंह के भाजपा प्रवेश और फिर प्रत्य़ाशी बनाए जाने को लेकर तखतपुर के कद्दावर नेताओं के बीच कुछ ठीक नहीं है। दो दिन पहले धरमजीत सिंह पूर्व विधायक राजू सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इसी दौरान लोगों ने देखा कि राजू क्षत्री और धरमजीत सिंह के बीच कुछ ऐसी बात जरूर हुई कि दोनो ने खुली सड़क पर ठहाका लगाना शुरू कर दिया। इस दौारन दोनो के बीच अच्छी बांडिंग भी देखने को मिला।

      दोनो के ठहाके और  वीडियों ने ऐसे लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियों ने पूर्व एमएलए और विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष की ठहाके वाली वीडियों ने नाराजगी का तानाबाना बुनने वालों को गहरा झटका दिया है…और सोचने को मजबूर किया है…बूझों तो जानें..

close