बिल्डिंग हादसाः 10 लाख का मुआवजा…तीन दिनों में जांच टीम पेश करेगी रिपोर्ट…विधायक के हाथों दुकान संचालक को ठेकेदारों ने दिया दस लाख

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर…शनिवार की सुबह करीब सात बजे के आसपास मंगला चौक स्थित तीन मंजिला दवाई दुकान भरभरा कर गिर गया। दुकान का नाम श्रीराम मेडिकल है। खबर मिलते ही शहर के लोग मंगला चौक पहुंच गये। दवाई दुकान संघ के पदाधिकारी भी आ गए। खबर के साथ ही कमिश्नर कुणाल दुदावत भी मंगला चौक पहुंचकर वस्तुस्थिति का समझने का प्रयास किया। आईपीएस संदीप पटेल भी पुलिस टीम के साथ मंगला चौक पहुंच गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान लोगों ने कमिश्नर का घेराव किया। विधायक शैलेष पाण्डेय,पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय, शेखर मदलियार,चन्द्रप्रदीप वाजपेयी, सुनीता मानिकपुरी ने मोर्चा संभाला। अन्त में कमिश्नर ने पांच सदस्यीय टीम का गठन कर तीन दिनों के अन्दर बिल्डिंग गिरने के कारणों का पता लगाने को कहा। निगम कार्यालय में तीन ठेकेदारों ने विधायक के हाथों दस लाख रूपए मुआवजा श्रीराम मेडिकल संचालक को दिया।

करीब चार घंटों तक मंगला चौक में तनाव का वातावरण देखने को मिला। लोगों ने इस दौरान वस्तुस्थिति का जायजा लेने पहुंचे निगम कमिश्नर को घेर लिया। जानकारी मिलते ही आईपीएस संदीप पटेल की अगुवाई में पुलिस टीम भी पहुंच गयी। धीरे धीरे मामला राजनीतिक रूप लेने लगा। पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय, विधायक शैलेष पाण्डेय, शेखर मुदलियार, चन्द्रप्रदीप वाजपेयी और मुर्तजा वनक के प्रयास से मा्मला मुआवजा तक पहुंचा।

ठेकेदारों ने दिया दस लाख का मुआवजा

लगातार दबाव बढ़ने की सूरत में निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने तात्कालिक पांच लाख रूपये ठेकेदार संघ की तरफ से मुआवजा देने का एलान किया। इतना सुनते ही भाजपा नेता भड़क गए। मोर्चा संभालते हुए नगर विधायक शैलेष पाण्डेय समेत अन्य नेता और गणमान्य लोगों ने तात्कालिक रूप से दस लाख रूपए मुआवजा दिए जाने का  दबाव बनाया। 

क्या हुआ निर्णय

निगम कार्यालय पहुंचने के बाद कुणाल दुदावत ने विधायक शैलेष पाण्डेय और अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर मेडिकल दुकान संचालक को तत्काल दस लाख रूपए ठेकेदार संघ की तरफ से दिए जाने का एलान किया। विधायक की मांग पर ठेकेदार अभिषेक सिंह, दीपेन्द्र तिवारी और राजकुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से पांच पांच लाख रूपयों का दो चेक दिया। ।

विधायक शैलेष ने सबकी उपस्थिति में दुकान संचालक विशाल गुप्ता को दस लाख का चेक प्रदान किया। शैलेष पाण्डेय ने कहा कि यह प्राथमिक सहयोग है। रिपोर्ट सामने आने के बाद नुकसान का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

दो टीम करेगी जांच

निगम कमिश्नर ने पांच सदस्यीय टीम का गठन कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा। लेकिन व्यापारी  संगठन की मांग पर विधायक ने कहा कि पांच पांच सदस्य वाली दो टीम दुकान गिरने के कारणों का पता लगाएगी। रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर पेश किया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा समेत अन्य कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इस दौरान विधायक ने नहीं बताया कि जांच किन बिन्दुओँ पर होगी। 

सड़क से निगम तक हंगामा ही हंगामा

इस दौरान लोगों ने दुकान निर्माण को लेकर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया। कमोबेश इसी बात को लेकर मंगला चौक में भी लोगों ने दुकान बनाकार दिए जाने की बात कही। अन्ततः लोगों को समझाया गया कि तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट सामने आने के बाद क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी। इसमें मकान और दवाई को भी शामिल जाएगा।

क्यों गिरी बिल्डिंग..आरोप प्रत्यारोप

जानकारी देते चलें कि मंगला चौक में निगम प्रशासन नाली का निर्माण कर रहा है। नाली निर्माण के लिए पुरानी नाली को गहरा और चौड़ा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नाली पर ही श्रीराम मेडिकल वाले ने अपनी दीवार खड़ा किया है। इसके पहले निगम कुछ कार्रवाई करता। आज यानि शनिवार की सुबह तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर गया।

अतिक्रमण पर बनाया गया दुकान

निगम प्रशसन के एक अधिकारी ने बताया कि करीब पन्द्रह दिन पहले दुकान संचालक को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा गया है। दुकान का एक बड़ा हिस्सा सरकारी जमीन पर है। निर्माण अनुमति से कहीं ज्यादा अधिक क्षेत्र पर हुआ है। संचालक ने निगम से दो मंजिला ईमारत बनाने की अनुमति मांगा। लेकिन बिना निगम को सूचना दिए तीन मंजिल इमारत खड़ी कर दिया है।

close