देखें VIDEOःशिक्षाकर्मियों की हड़ताल वापस लेते समय शिक्षा कर्मी नेताओँ ने क्या कहा

IMG-20171205-WA0006रायपुर।प्रदेश के शिक्षा कर्मियों की पिछले 20 नवंबर से चल रही हड़ताल समाप्त हो गई है। सोमवार को देर रात जेल में हुई बातचीत के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया गया । शिक्षा कर्मी मोर्चा के नेता संजय शर्मा ने कहा कि छात्रहित को देखते हुए हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया गया है। उन्होने उम्मीद जताई कि सरकार जल्दी ही संविलयन सहित 9 सूत्रीय मांगो पर फैसला कर घोषणा करेगी।मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के शिक्षाकर्मी ने सोमवार आधी रात बिना शर्त अपनी हड़ताल वापस ले ली।शिक्षाकर्मी नेताओ को जेल ले जाया गया , जहां बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया।12:30 बजे शिक्षकर्मी नेताओ ने हड़ताल वापसी की पुष्टि की। न्यू सर्किट हाउस मे  हुई इस प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now





इस मौके पर शिक्षा कर्मी मोर्चा के नेता संजय शर्मा ने कहा कि छात्र हित  को देखते हुए हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया गया है। उन्होने कहा कि शिक्षा कर्मियों को उम्मीद है कि उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण होगा। सरकार इस पर फैसला कर शीघ्र घोषणा करेगी । साथ ही हमारे प्रदेश भर के साथियों पर जो कार्रवाई हुई है वह आगे जाकर शून्य हो जाएगी। उन्होने हड़ताल के दौरान समाज की ओर से मिले सहयोग पर आभार व्यक्त किया। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में संजय शर्मा ने कहा कि शिक्षा कर्मियों की माँगों को लेकर शासन से चर्चा हुई थी। शासन संविलयन- शासकीयकरण सहित 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होने यह भी कहा कि हम शिक्षक हैं। समाज के बीच काम करते हैं। हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।


close