VIDEO–कांग्रेस विधायक की गुण्डागर्दी..गुण्डों के साथ आबकारी विभाग में मचाया कोहराम..बन्द कमरे में आपरेटर को खून बहने तक पीटा..सहायक आयुक्त पर भी उठाया हाथ..वीडियो आया सामने

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर ने भाड़े के गुण्डों के साथ आबकारी विभाग में पहुंचकर पूरे स्टाफ को जमकर पीटा है। बताया जा रहा है कि मारपीट के समय आबकारी सहायक आयुक्त विजयसेन शर्मा टीएल बैठक में शामिल होने कलेक्टरेट गए थे। लौटने के कुछ देर पहले स्थानीय विधायक विनोद चन्द्राकर आबकारी कार्यालय पहुंचकर लोगो को पहले जमकर हड़काया। इसके बाद कार्यालय का दरवाजा बन्द कर कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही विजयसेन शर्मा टीएल बैठक से कार्यालय पहुंचे। उन्हें जानकारी मिली कि स्थानीय विधायक कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे है। खबर मिलते ही कमरे की तरफ दौड़े। अधिकारी को देखते ही विनोद चन्द्राकर के गुण्डों ने दरवाजा बन्द करना चाहा। लेकिन विजयसेन धक्का देकर कमरे में दाखिल हुए। और उन्होने बीच बचाव किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 अधिकारी पर भी उठाया हाथ

                            इसी बीच चन्द्राकर और उनके गुण्डों ने विजयसेन शर्मा के साथ भी बदसलुकी की। हाथ उठाने का प्रयास किया। मतलब जमकर झूमाझटकी हुई है। अधिकारी ने बताया कि वाकये की जानकारी कलेक्टर को भेज दिया गया है।मारपीट के दौरान कार्यालय के आपरेटर लीलाधर साहू को आंख पर गंभीर चोट पहुंची है। उसने एक वीडियो भी वायरल किया है। पीड़ित ने वायरल वीडियो में बताया कि कांग्रेस नेता विनोद चन्द्राकर गुँण्डों के साथ कार्यालय में घुसकर मारपीट किया है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।

 खतरे में आपरेटर की जान

                         खबर लिखे जाने तक जानकारी मिल रही है कि लीलाधर साहू की हालत बहुत ही गंभीर हो गयी है। स्थानीय डाक्टरों ने घायल को रायपुर रिफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आपरेटर की जान जोखिम में है।

               मा्मले में जब आबकारी सहायक आयुक्त से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। और कलेक्टर ने भी फोन नहीं उठाया है।

close