लगातार बारिश से तखतपुर में हाय तौबा…हजारों साल पुराना पीपल पेड़ दो हिस्सों में गिरा…दुकानों और घरों में घुसा पानी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
तखतपुर—(दिलीप तोलानी)— पिछले दो दिनों से लगातार बारिश से प्रदेश समेत तखतपुर में भी जन जीवन प्रभावित हुआ है। देर से ही सही लेकिन मानसून की सक्रियता से जहां किसानों के चेहरे खुश हो गये हैं। वही आम जज जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अत्यधिक बारिश से तखतपुर स्थित  मोढ़े गांव हजारों साल पुराना पीपल का पेड़ धराशायी हो गया है। पेड दो हिस्सो में सड़क और पानी में गिरा है।
लगातार बारिश से तखतपुर का आम  जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले दो दिनों से लागतार बारिश के चलते पूरा क्षेत्र पानी पानी हो गया है। ताल तलैया खेत खलिहान समेत नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी है। नदी नाले  के उफान से बस्ती के निचले इलाके में पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों के घर और दुकानो में पानी ही पानी है।
 तख़तपुर नगर के पचरैहा नाले के प्रभाव वाले इलाके वार्ड 3, 4 और 5 के सुभाष नगर, डबरीपारा में पानी भर गया है। मनियारी नदी का जलस्तर अचानक खतरे के निशान तो छूने लगा है।
मानसूनी बारिश से तख़तपुर से लगे गाँव मोढ़े में हजारों साल  पुराना पीपल का पेड़ गिर गया है। पेड़ का एक हिस्सा मुख्य रास्ते पर जबकि दूसरा हिस्सा पानी से तलबतर खेत और नाले में गिरा है।
https://youtu.be/dL-21iZsDyI
close