CG Heavy Rain: भारी बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के इस जिले में दो दिन बच्चों की छुट्टी,कलेक्टर का आदेश ज़ारी

Shri Mi
2 Min Read

CG Heavy Rain,School Close/गौरेला। छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ रहा है। इस वज़ह से स्कूलों पर भी असर पड़ा है। प्रदेश के एक जिले में कलेक्टर ने 4 और 5 अगस्त को दो दिन स्कूली बच्चों के लिए छुट्टी का एलान कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में आदेश की कॉपी सोशल मीडिया के ज़रिए भी लोगों तक पहुंच रही है। गौरेला – पेंड्रा – मरवाही जिले में बारिश अत्यधिक बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में 4 एवं 5 अगस्त को छुट्टी दे दी गई है। इस सिलसिले में गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है।

जिसमें कहा गया है कि जिले में अत्यधिक वर्षा एवं जलभराव की स्थिति एवं मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए और ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के सुरक्षा हेतु जिले के सभी प्री प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, सेजेज और अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 4 एवं 5 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिसकी प्रति सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close