वार्डवासियों ने लगाया निगम पर आरोप,वार्डवासी गंदा पानी पीने को मजबूर,करेंगे चक्का जाम

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर- वार्ड क्रमांक 49 बीआर यादव नगर के निवासी अपने पार्षद के साथ बिजली पानी सड़क की समस्या को लेकर जिला कार्यालय पहुंचे इसके पहले सभी नागरिक और वार्ड पार्षद ने निगम प्रशासन को भी अपनी समस्या से अवगत कराया।  इस दौरान लोगों की समस्याओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी नेता बिरहा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि निगम विस्तार के बाद मूलभूत सुविधाओं के अभाव में स्थानीय लोगों की जिंदगी नरक हो चुकी है ।वार्ड पार्षद अहिल्या राकेश वर्मा और भाजपा नेता विक्रम सिंह ने बताया कि बीआर यादव नगर में वर्तमान स्थिति बद से बदतर हो चुकी है ।जल प्रदाय संबंधित समस्याओं का अंबार है। वार्ड वासियों को शुद्ध पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है।  विक्रम सिंह ने कहा कि पाइपलाइन पूरी तरह से लीकेज है । मरम्मत नहीं होने से गंदा पानी लोगों के घर तक पहुंच रहा है। जिसके कारण जनमानस बीमारी से परेशान है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश को देखते हुए आज हम सब ने निगम के साथ जिला प्रशासन के सामने समस्याओं को रखा है।  साथ ही प्रशासन से शुद्ध पानी की समस्या को लेकर गौर किए जाने की मांग भी की है ।वार्ड पार्षद अहिल्या राकेश वर्मा ने बताया कि सामान्य सभा से लेकर सामान्य दिनों तक कई बार वार्ड वासियों की समस्या को निगम प्रशासन के सामने रखा गया। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई प्रबंध नहीं किया है। जब से क्षेत्र को निगम में शामिल किया गया है । समस्याएं बढ़ गई है। आम जनता बिजली पानी और सड़क को लेकर बहुत परेशान है। यदि समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है तो लोग चक्का जाम को मजबूर होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close