WhatsApp Chat Lock Feature: व्हाट्सऐप पर नया फीचर, यूजर्स लॉक कर पाएंगे अपना पर्सनल चैट

Shri Mi
2 Min Read

WhatsApp Chat Lock Feature।यूजर्स के प्राइवसी और सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए मेटा ने व्हाट्सऐप पर नया फीचर लॉन्च कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस फीचर का नाम “चैट लॉक” बताया जा रहा है। सोमवार को Mark Zuckerberg ने इसकी घोषणा भी कर दी है। चैट लॉक की चर्चा लंबे समय से हो रही है, लेकिन अब यूजर्स इसका लाभ भी उठा पाएंगे।

यह उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो अपने पर्सनल और सेंसीटिव चैट्स को छुपा कर रखना चाहते हैं।

इस फीचर के जरिए यूजर्स चुनिंदा चैट्स को इनबॉक्स से हटाकर एक खास फ़ोल्डर में सुरक्षित स्टोर कर पाएंगे। जिसे सिर्फ पासवर्ड और बायोमेट्रिक ऑथेनटिकेशन के माध्यम से ही खोलने की अनुमति होगी।WhatsApp Chat Lock Feature

इस स्थिति में यदि कोई दूसरा व्यक्ति फोन का इस्तेमाल करता है, तब भी उसे इन चैट्स में क्या है इसका पता नहीं चल पाएगा। इतना ही चैट लॉक फीचर के जरिए नोटिफिकेशन में भी सेंडर और मैसेज प्रीव्यू नजर नहीं आएगा।

यह सुविधा को iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप को अपडेट करते ही इस फीचर का लाभ आप उठा सकते हैं।

व्हाट्सऐप ने यह कहा कि आने वाले समय में चैट लॉक के लिए कुछ और विकल्प भी जोड़े जा सकते हैं। जिसमें चैट के लिए कस्टम पासवर्ड और Companion डिवाइस की लॉकिंग शामिल हैं।

यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट पर टैप कर “चैट लॉक” को एक्टिव कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close