जब कलेक्टर ने संकल्प पहुँच कर पहाड़ी कोरवा बच्चों के बीच बैठकर जाना हाल-चाल,टॉप टेन में आने किया प्रोत्साहित

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर। ज़िले के युवा कलेक्टर रितेश अग्रवाल अचानक नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था संकल्प पहुँचे एवं संस्थान में
कक्षा 10 वीं के क्लास रूम में गए यहाँ अध्यनरत बच्चों से विषयगत सवाल जवाब कर उनकी शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली इसके बाद वे संस्थान में अध्यनरत पहाड़ी कोरवा बच्चों के छात्रावास पहुँचे ओर उन्ही के तख्त में बैठकर एक एक बच्चे से उनकी पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी लेते हुए भोजन एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली । कलेक्टर को संस्थान के छात्र रामनारायण ने बताया कि यहां पढ़ाई अच्छी होती है । छात्र प्रीतम ने बताया की वो लोग रात को 10 बजे सो जाते है एवं सुबह 5 बजे उठ कर नित्य कर्म उपरांत प्रतिदिन कसरत करते है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छात्र शंसु ने बताया की संस्थान के सभी शिक्षकों द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा जाता है । इस अवसर पर कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की उन्हें यहां रहकर अच्छे से पढ़ाई करनी है तथा 10 बीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान पाना है । कलेक्टर के साथ उपस्थित ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव ने भी बच्चों को मोटिवेट कर मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा । कलेक्टर ने संस्थान परिसर में वृक्षारोपण के निर्देश भी दिए ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close