जब भीषण गर्मी में 13 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टोरेट पहुंचे स्कूली बच्चे..उनकी तकलीफ़ सुनकर कलेक्टर ने किया वापसी का इंतज़ाम

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।रमतला स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के सामने अपनी समस्याएं रखीं। करीब़ सौ से अधिक स्कूली बच्चे भीषण गरमी के समय चिलचिलाती धूप में रमतला से पैदल चलकर कलेक्टोरेट आए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने उनकी समस्याएं सुनीं और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही बच्चों के वापस लौटने के लिए बस का इंतज़ाम किया।

सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में बिलासपुर के रमतला स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राएं बेहद आक्रोशित होकर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे। करीब 110 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर सौरव कुमार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

बच्चों ने जानकारी दी कि उनको वार्डन अधीक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है । टीसी देने तथा स्कूल से निकालने की धमकी भी दी जाती है। उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है।

बच्चों ने खानपान की उचित व्यवस्था नहीं होने ,सड़े -गले फल सब्जियों की उपलब्धता आदि के विषय में जांच की मांग की l साथ ही उन्हे अन्यत्र स्थानांतरित कर, दूसरे अधीक्षक की नियुक्ति हेतु ज्ञापन सौंपा।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने गंभीरता से जांच कर, शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया, साथ ही उचित कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया।

दुखद है कि प्रयास विद्यालय रमतला के छात्र-छात्राएं भीषण गर्मी में सुबह करीब 13 – 14 किलोमीटर पैदल चलकर रमतला से बिलासपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर अपनी समस्याओं एवं पीड़ा को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे।

ज्ञापन लेने के पश्चात कलेक्टर सौरव कुमार ने सहृदयता दिखाते हुए इन छात्र-छात्राओं के वापस जाने हेतु तत्काल सिटी बस का प्रबंध करने का आदेश जारी किया ।जिससे समस्त छात्र छात्राओं की सुरक्षित एवं सुविधाजनक वापसी हो सकी।

यह भी निराशाजनक है कि जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर दूर प्रशासन की नाक के नीचे ऐसे संवेदनहीन छात्रावास अधीक्षक हैं , जिनकी वज़ह से बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो कि इसके पूर्व भी रमतला स्थित प्रयास विद्यालय में कई गंभीर अनियमितताओं के कारण पूर्ववर्ती छात्रावास अधीक्षकों पर कार्यवाही हो चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close