चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ़्तार

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । हिर्री पुलिस ने पत्नी की हत़्या के आरोप में पति को गिफ़्तार कर लिया है। उसने दो दिन पहले ही चरित्र शंका पर गला दबाक़र अपनी पत्नी की हत़्या कर दी और फ़रार होगया था । उसे बलौदाबाज़ार से गिरफ़्तार किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

थाना हिर्री के अंतर्गत 5 मार्च को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ेला के अंतर्गत एक महिला जिसका नाम नेहा यादव बताया गया था ,अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई। सूचना पश्चात पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में पाया गया कि मृतिका नेहा यादव का पति लक्ष्मीचंद घटना के बाद से फरार है। शंका के आधार पर पुलिस द्वारा पूछताछ एवं जांच प्रारंभ करने पर पता चला फरार लक्ष्मीचंद अपनी लोकेशन लगातार बदल कर किसी अन्य राज्य में भागने की कोशिश कर रहा है। इसी दौरान पूछताछ में उसके बलौदा बाजार में छिपे होने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई।

इस पर तत्काल पुलिस द्वारा बलौदाबाजार में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गई। अनुविभागीय अधिकारी सुश्री गरिमा द्विवेदी ने जानकारी दी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में लक्ष्मीचंद ने बताया वह विगत कई माह से अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, एवं अक्सर इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते थे। घटना दिनांक को सुबह इसी विवाद में तैश में आकर उसने नेहा का गला दबा दिया एवं उसकी हत्या कर दी। पटना का दुखद पहलू यह है मृतिका के दो छोटे बच्चे जो 2 वर्ष एवं 2.5 वर्ष के करीब के बताए जाते हैं। नेहा की मृत्यु के बाद एवं उनके पिता के जेल दाखिल होने पर मासूम बच्चों के सर से मां बाप की छत्रछाया छिन गई है।

close