Winter Skin Care- कैसे बेस्ट मॉइस्चराइजर चुने

Shri Mi
3 Min Read

Winter Skin Care/दिल्ली समेत भारत के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. सरकार की ओर से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. मौसम कोई भी हो इसका अच्छा और बुरा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है. सर्दी के दौरान स्किन का ड्राई होना ज्यादा परेशान करता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

रूखेपन की वजह से स्किन फटने लगती है और बेजान नजर आती है. त्वचा में नमी को बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइजेशन का रूटीन फॉलो करना जरूरी है. लेकिन इसमें भी एक खास बात का ख्याल रखना जरूरी है.

सर्दी में मॉइस्चराइजर को पहले इस स्किन के टाइप को ध्यान में रखकर चुनना चाहिए. अधिकतर लोग किसी भी तरह के मॉइस्चराइजर को स्किन पर अप्लाई करते हैं जिससे एक्ने या पिंपल निकल आते हैं. बेस्ट केयर के लिए जानें आपकी स्किन टाइप के मुताबिक आपको कौन सा मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए.Winter Skin Care

नॉर्मल स्किन

जब बात नॉर्मल स्किन में हाइड्रेशन की आती है तो हमें हमेशा क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स को ही चूज करना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठंड के मौसम में क्रीम फॉर्मूला वाला मॉइस्चराइजर नमी को लंबे समय तक बरकरार रखता है. आप विंटर में विटामिन सी से भरपूर क्रीम को भी मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.

इस स्किन टाइप वाले लोगों को ठंड में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसे लोगों को ऑयल बेस्ट क्रीम या मॉइस्चराइजर की मदद लेनी चाहिए. ऐसे प्रोडक्ट्स स्किन में ठीक से ऑब्जर्व हो पाते हैं और एक बैरियर का काम करते हैं. इस तरह से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और ग्लो करती है.Winter Skin Care

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन वालों को लगता है कि उन्हें मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं है जबकि ये गलती त्वचा को बेजान बनाती है. सर्दियों के दौरान इस स्किन टाइप वालों को वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर से स्किन की केयर करनी चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि आप ऐसा मॉइस्चराइजर चुनें जिसमें जिंक हो. इससे स्किन की हेल्थ में सुधार आता है.

कॉम्बिनेशन स्किन

इस स्किन टाइप वालों को ड्राई और ऑयली दोनों सिचुएशन को फेस करना पड़ता है. इसमें कुछ हिस्सा ऑयली होता है तो कुछ ड्राई. वैसे ऐसे लोगों को ऑयल फ्री फॉर्मूला को ही चुनना चाहिए. इस तरह के प्रोडक्ट को लगाने से स्किन पर बैलेंस बन पाता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close