क्रेड़ाई बिलासपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन 23 अप्रैल को, कई अफ़सर भी होंगे शामिल

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । क्रेड़ाई बिलासपुर द्वारा गुरूवार को बैठक आहुत की गई । जिसमें क्रेड़ाई बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ.अजय श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़.रियल स्टेट रेग्युलेटरी आथिरिटी की एक कार्यषाला का आयोजन 23 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक स्थानीय मंथन सभागृह कलेक्टोरेट परिसर बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यषाला में समस्त बिल्डर एवं कालोनाईजरों की समस्याओं के निराकरण एवं रेरा से संबंधित नियमों की जानकारी प्रदान की जायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने बताया कि इसके साथ-साथ नगर निगम, आवास एवं पर्यावरण विभाग में होने वाले विलम्ब के कारणों की समीक्षा की जायेगी। इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि विवेक डांग जी-प्रबंधक सीजी रेरा के साथ विशिष्ठ अतिथि सुश्री दीपा कटारे- न्याय निर्णायक अधिकारी सीजी रेरा, जी.पी.मौर्या-निदेषक टीसीपी, डॉ.सारांश मित्तर- कलेक्टर बिलासपुर, संदीप बांगड़े- अति.निदेषक टीसीपी, अजय त्रिपाठी-आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, श्रीमती जयश्री जैन- अति.कलेक्टर बिलासपुर, डॉ.अनुप्रिया मिश्रा-पंजीयक रेरा, सौमिल्य रंजन चौधरी-सीईओ सुडा, विनित नायर-संयुक्त निदेषक टीसीपी, श्री मृणाल गोलछा-अध्यक्ष क्रेड़ाई छत्तीसगढ़, संजय रहेजा-सचिव क्रेड़ाई छत्तीसगढ़ सहित अन्य अधिकारीगण एवं क्रेड़ाई, चार्टर्ड एकाउंटेंट, इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट एसोसिएषन के पदाधिकारीगण, सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।
आज के एक बैठक में क्रेड़ाई बिलासपुर के डॉ.अजय श्रीवास्तव, नसीम खान, सोहेल हक, प्रणय राय, सुशील पटरिया, अमित अग्रवाल, अविनाश आहुजा, घनश्याम शुक्ला, ऋतुराज बाजपेयी उपस्थित रहे।

close