बिलासपुर— मटियारी में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीड़ों को इस दौरान पुलिस ने भरसक समझाने का प्रयास किया। साथ ही आवागमन को बहाल करने को लेकर सहयोग मांगा। काफी समझाइश के बाद स्थानीय लोगों ने रास्ता छोड़ा। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एडिश्नल पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि ग्राम मटियारी बेलतरा चौक के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएम 5887 की चपेट में आने से मटियारी निवासी आनन्द गिरी गोस्वामी की मौत हो गयी। आनन्द गिरी गोस्वामी अपने साथी बोटारी और दादू के साथ मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 ईजी 9455 से घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से आनन्द की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो अन्य साथी घायल हो गए।
घटना के बाद मृतक आनन्द गिरी गौस्वामी के पिता गणेश गिरी गोस्वामी की शिकायत पर ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नाराज ग्रामीणों ने बेलतरा मोड़ के पास रोड जाम कर दिया है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया। किसी तरह लोगों ने जाम को खत्म किया। साथ ही 15 लोगों के खिलाफ अलग से आईपीसी की धार 147, 341 के तहत अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय के हवाले किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1) बलराम गोस्वामी उर्फ बरी पिता चिंता गिरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 2) शिव गोस्वामी पिता रवि गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 3) कृष्णा गोस्वामी पति चिंता गिरी गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 4) संतगिरी गोस्वामी पिता शिव नारायण गिरी गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 5) दिलेश्वर गंधर्व पिता स्व. लक्ष्मीनारायण गंधर्व उम्र 28 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 6) जय गंधर्व पिता श्रवण कुमार गंधर्व उम्र 19 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 7) देवनारायण यादव उर्फ देवा पिता स्व. खोलबहरा राम यादव उम्र 48 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 8) परमेश्वर गोस्वामी पिता स्व. जयदेव शरण गोस्वामी उम्र- 22 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 9) अरूण यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) 10) कल्लू जायसवाल उर्फ राममनोरथ उम्र 28 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर 11) शैल देवी सूर्यवंशी पति मुकेश कुमार सूर्यवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 12) चंदा सूर्यवंशी पति शिव कुमार उम्र 40 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) 13) कला बाई सूर्यवंशी पति राजेश सूर्यवंशी उम्र 33 साल मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) 14) उमा देवी सूर्यवंशी पति स्व. रमेश सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत 15) राजेश सूर्यवंशी पिता स्व. रामनाथ सूर्यवंशी उम्र – 45साल निवासी मटियारी थाना सीपत
Join WhatsApp Group Join Now