युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष को जमानत से इंकार..जमीन हड़पने और किसान को दिया था उठा लेने की धमकी…घर लौटे मायूस कांग्रेसी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—सिटी मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस यूथ टीम शहर अध्यक्ष को जमानत देने से इंकार कर दिया है। सोमवार को सरकन्डा पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के सामने शेरू को पेश किया। यूथ कांग्रेस नेता शेरू असलम पर  जमीन हड़पने और किसान को उठाने, मारने की धमकी का आरोप है। शिकायत के बाद जिला दण्डााधिकारी सौरभ कुमार के निर्देश पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण पर रोक लगा दिया। साथ ही पुलिस कप्तन कार्यालय के आदेश पर शेरू को सरकन्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने शेरू के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है।
जानकारी देते चलें कि 23 जून को शेरू असलम का मोपका स्थित एक किसान को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। मामले में किसान उमेन्द्र साहू ने पुलिस कप्तान समेत कलेक्टर को एक लिखित शिकायत दर्ज कराया। उमेन्द्र ने बताया कि मोपका में खसरा नम्बर 1357 की जमीन उसकी है। खेत की मेड़ काटकर शेरू असलम ने अपनी जमीन में शामिल कर लिया है। मोहसिन खान ने शेरू असलम के इशारे पर खेत का मेड़ काटा है। जब उसने विरोध किया तो शेरू असलम और उसके साथियों ने उठा लेने की धमकी दिया। जिससे वह काफी परेशान और भयभीत है। 
 लिखित शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने एक आदेश जारी कर जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। साथ ही जमीन से जुड़े दस्तावेजों को कोर्ट के सामने पेश करने को कहा।
जिला प्रशासन से आदेश के साथ ही किसीन शिकायत और वीडियो सामने आते ही पुलिस कप्तान कार्यालय ने शेरू असलम पर कार्रवाई का आदेश दिया। सोमवार को युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेरू असलम को गिरफ्तार करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय के सामने पेश किया गया । लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

वीडियो–मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता

बताते चलें कि जमीन विवाद के बाद मामले को लेकर शेरू असलम का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो में शेरू असलम किसान को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष किसान नेता से कह रहा है कि यहीं से उठाकर ले जाऊंगा.., मेरा कुछ नही बिगड़ पाएगा। वायरल वीडियो के बाद पुलिस पर लोगं ने लगातार दबाव बनाया। उच्च अधिकारियों के आदेश पर सरकन्डा पुलिस ने युवा कांग्रेस नेता को आज सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इस दौरान शेरू असलम के समर्थकों की जमकर भीड़ देखने को मिली। लेकिन जमानत नहीं मिलने पर सभी लोगो को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
close