राजधानी में ड्रग्स और क्रिकेट सट्टा मामले में युवक कांग्रेस ने DGP से की शिकायत

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर।आज पुलिस लाइन स्थित ट्रांसिट मेस में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीजीपी डी एम अवस्थी से मुलाकात कर शहर में चल रहे ड्रग्स, जुआ और क्रिकेट सट्टा के अवैध व्यापार के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई। सुबोध हरितवाल ने कहा कि कोकीन जैसे ड्रग्स का पाया जाना और उसके बाद अलग अलग जगह गांजा स्मैक जैसे ड्रग्स का बिक्री होना हमारे शहर का नशे के चपेट में आना साबित करता है और हम आपसे मांग करते है कि इस मामले की जांच मुम्बई NCB की जांच की तरह हो तो बड़े नाम जो 10000 रु/ ग्राम खरीदने की हैसियत रखते है उनका खुलासा होगा और समाज मे गंदगी फैला रहे इन लोगो को सबक मिलेगा। ड्रग पैडलर्स सिर्फ छोटी मछली है और मोहरा है असली व्यक्ति इसके पीछे होने की संभावना है। सुबोध हरितवाल ने निवेदन किया कि आज इस घटना को 1 हफ्ते से अधिक हो चुका है और शंका है कि संदेही या तो भाग चुके होंगे या सारे सबूत मिटाने की फिराक में होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यदि और देरी की गई तो हम ड्रग्स रैकेट की जड़ तक पहुचने में नाकाम साबित हो जाएंगे।श्री हरितवाल ने निवेदन किया कि इस जांच को जल्द से जल्द पूरा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। साथ ही शहर के आईपीएल क्रिकेट के सट्टे का बाजार गर्म है और कुछ खाईवाल खुले आम इसका व्यापार कर रहे हैं । उनपर जब तक लगाम नही लगेगई तब तक समाज से इस बुराई को नही हटाया जा सकता। उम्मीद है कि इस पर भी अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। सुबोध हरितवाल ने दावा किया की मैं कुछ नाम आपको बताना चाहता हु जो इन दोनो व्यापार के माध्यम से समाज को दूषित कर रहे है।

जरूरत अनुसार पुलिस अपनी जांच में मुझे बुला सकती है। सुबोध हरितवाल ने कहा कि मैं डीजीपी साहब से मिलकर बहुत संतुष्ट हु और आज इस लड़ाई के खुलाफ़ मेरा मनोबल और बढ़ गया है. जिसके लिए मैं DGP अवस्थी का धन्यवाद करता हु उन्होने मेरे सामने कार्यवाही के निर्देश दिए और युवा कांग्रेस को आश्वस्त किया कि ऐसी सामाजिक बुराईयों को प्रदेश में पनपने नही दिया जाएगा।

close