NEET रविवार को,साड़ी-बुर्का पर बैन,आधार साथ ले जाएँ

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”11″]
neet_17नईदिल्ली।
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए 7 मई को सीबीएसई की राष्ट्रीय पात्रता प्रेवश परीक्षा (NEET) होगी। बोर्ड ने इसके लिए प्रतिभागियों को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन न करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।बोर्ड का सबसे जरूरी नियम है इस बार बिना आधार कार्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यानी अगर आप नीट की परीक्षा देने जा रहे हैं तो आधार कार्ड ले जाना न भूलें।इसके साथ ही सीबीएसई ने कुछ ऐसे नियम भी तय किए हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बन गए हैं। खासकर परीक्षार्थियों की ड्रेस कोड को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। बोर्ड ने गर्ल्स परीक्षार्थी को साड़ी या बुर्का पहनने, मेंहदी लगाने पर भी पाबंदी लगा दी है। हालांकि विवाहिताओं के लिए मंगलसूत्र पहनने की छूट दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                रिपोर्ट के मुताबिक, ताबीज, ब्रेसलेट पहनने और कृपाण भी अपने पास रखने पर रोक लगाई गई है। अभ्यर्थी पर्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड भी नहीं ले जा सकेंगे।इसके अलावा धोती कुर्ता, जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, धूप वाले चश्मे (गॉगल्स), हेयर क्लिप, रबर बैंड, बेल्ट, चूड़ी पहने होने पर भी परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close