अमित जोगी का सरकार को चैलेंज,बोले-नैतिकता है तो अजीत जोगी-अमित जोगी को गिरफ्तार करें…
रायपुर।मंगलवार को अमित जोगी ने भूपेश सरकार को गिरफ्तार करने का चैलेंज दिया है। ट्वीट कर अमित जोगी ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बदलाव के बजाय बदले के रास्ते पर चल रहे हैं। सरकार की तरफ से जितने भी आरोप लगाये गये वो एक-एक कर झूठे साबित हो रहे हैं।
अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि बदलाव की बजाय बदले के रास्ते पर चलने वाली बदलापुर सरकार के निशाने पर रहे अजीत जोगी और अमित जोगी को छोड़कर सभी अग्रिम जमानत प्राप्त कर चुके हैं, क्योंकि सरकार द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप में देश की न्यायपालिका को रत्ती-भर सच्चाई भी नहीं दिखी.
जनता कांग्रेस का खुला चैलेंज है कि अगर भूपेश बघेल सरकार में अब थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो पुलिस भेज कर हम दोनों (अजीत जोगी-अमित जोगी) को हमारे निवास से गिरफ़्तार कर ले. हम तैयार हैं.
आज IPS श्री रजनीश सिंह की याचिका पर सुनवायी के बाद,बदलाव की बजाय बदले के रास्ते पर विगत 5 महीनों से चलने वाली #CG_की_बदलापुर_सरकार के निशाने पर रहे-@ajitjogi_cg जी और @amitjogi को छोड़ बाकि-सभी लोग,अग्रिम ज़मानत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि सरकार द्वारा लगाए किसी भी आरोप में हमारी
— Amit Jogi (@amitjogi) May 7, 2019
न्यायपालिका को रत्ती-भर सच्चाई भी नहीं दिखी।@jantacongressj का खुला चैलेंज है कि अगर #जोगेरिया_ग्रसित @bhupeshbaghel सरकार में अब थोड़ी भी नैतिकता बची है,तो पुलिस भेज कर हम दोनों को हमारे निवास से गिरफ़्तार कर ले।हम तैयार हैं।#सत्यमेव_जयते!
— Amit Jogi (@amitjogi) May 7, 2019