सफल आपरेशन मुस्कान..पुलिस महकमा गदगद
बिलासपुर—गुम बालक बालिकाओ को उनके परिजनो से मिलाने छत्तीसगढ़ पुलिस आपरेशन मुस्कान चला रही है । पहले चरण में मिली सफतला के बाद आपरेशन मुस्कान को गति देते हुए मुस्कान 2 का संचालन किया जा रहा है। 1 जनवरी 2016 से 30 जनवरी तक आपरेशन में बिलासपुर पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। सीपत और अन्य क्षेत्रो मे गुम 5 बालक और 16 बालिकाओ में से 9 बच्चो को बिलासपुर पुलिस ने विभन्न राज्यो से बरामद किया है।
बिलासपुर पुलिस ने आपरेशन मुस्कान में 1 जनवरी से 30 जनवरी तक 21 गुम बच्चो में से 9 बच्चो को ढूंढ निकाला है। थाना सरकंडा, मस्तुरी, हिर्री, सिरगिट्टी, से गुम बच्चो की खोजबीन करते हुए विभिन्न टीमो को राजस्थान के गंगानगर, बैंगलोर, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र के भुसावल, दिल्ली भेजा गया था। अपहरण हुई बालक बालिकाओ को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस के अनुसार प्रकरण के आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर पुलिस ने 2009 में सीपत थाने से गायब नाबालिग नकुल केंवट पिता मनराखन केंवट को भी ढूंढ निकाला है। पुलिस की एक टीम अभी भी भोपाल और कटनी में गुम बच्चो को तलाश कर रही है।