पुलिस हिरासत में संदिग्ध चोर

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

rpf karwaiबिलासपुर—चलती ट्रेन में उठाईगिरी और चोरी करने वाले एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लिया है। चोरी का सामान जब्त कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।

                          जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनो में चोरी करने वाले एक युवक को चेकिंग के दौरान मुसाफिर कक्ष से हिरासत में लिया गया है । आरोपी के पास चोरी का एटीएम कार्ड, पर्स,आईडी कार्ड, पासबुक और 25 सौ रुपये नगद बरामद हुआ है। आरोपी संजय साहू 21 साल डबरी सरकंड़ा का निवासी है।

                             रेलवे स्टेशन में चोरी करने रोजाना पहुचता था। एक दिन पहले सुबह एक व्यक्ती ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। आज जवानो को सूचना मिली की एक युवक संदिग्ध स्थित में घूम रहा है। टीम ने दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। जांच के दौरान चोरी का सामान मिला है। युवक पर विभिन्न धाराओ को तहत कार्रवाई की जा रही है।

स्कूल शिक्षा मे तबादले,व्याख्याता एलबी व प्राचार्य इधर से उधर,देखे सूची
READ