इंक्रीमेंट रोकने के विरोध में उतरे सांसद अरुण साव,सीएम को लिखी चिट्ठी,सरकारी कर्मचारी कोरोना योद्धा है,इनका आर्थिक लाभ रोकना गलत

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों का वार्षिक वेतनवृद्धि 2021 तक के लिए विलम्बित रखा है जिससे समस्त अधिकारी व कर्मचारी वर्ग खासे नाराज है तथा वे मुख्यमंत्री के सामने अपना विरोध प्रदर्शन कर इंक्रीमेंट के रोक को बहाल करने की माँग कर रहे है।आज शासकीय कर्मचारियो की माँग पर बिलासपुर के संसद अरुण साव भी मैदान में उतर गए है तथा शिक्षक नेता शिव सारथी की माँग पर प्रदेश के कर्मचारियो के पक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र जारी कर इस रोक को तत्काल निरस्त करने की माँग किये है।ज्ञात हो कि विगत दिवस शिक्षक नेता शिव सारथी ने संसद अरुण साव से मुलाकात कर उनको अवगत कराते हुए बताया था कि राज्य शासन ने उनके वार्षिक वेतनवृद्धि को आगामी आदेश तक विलम्बित रखा है जिससे सभी कर्मचारी वर्ग में रोष है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर पत्र जारी करते हुए संसद ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि विश्व महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब सभी अपने घरों में लॉकडाऊन है ऐसे में यही शासकीय सेवक अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के लोगो की जानमाल की हिफाजत के लिए दिनरात ड्यूटी कर रहे है वह भी बिना किसी संसाधन के ऐसे में इनका वेतनवृद्धि रोकना अमानवीय है मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि इस समस्या का शीघ्र निराकरण करें

संसद अरुण साव के इस कदम का शासकीय कर्मचारी सहित शिक्षक शिव सारथी,विनोद गोयल, प्रमोद पांडेय, रामजी चतुर्वेदी,सुरेंद्र डहरिया,पवन सोनवानी,ललित भारद्वाज,संतोष साहू,मनोज कुर्रे,शिव शंकर कोर्राम,अरुण जायसवाल, प्रकाश बंजारे,सन्तोष बंजारे,सतीश महिलांगे,शाहिदा खान,प्रीति छाबड़ा,दुर्गा खरे,लक्ष्मी माल्या,गोविंद साहू,शरद यादव,विनोद राठौर, चुरावन तरुण,सुरेश यादव,कमल तिवारी,सुखचैन कोशले, रवि तिवारी,सोहित पटेल,इन्द्रासन क्षत्री, अरविंद कुमार आनन्द,अशोक टोप्पो,मोहन बघेल,रोहित साहू,नरेंद्र कश्यप,श्रीकांत श्रीवास,अजय लहरे, साधराम मरकाम,दिनेश दिवाकर,गिरधारी बाँधे, अरविंद कुमार,हजारी लाल कुर्रे,तुलसी श्रीवास,राजेन्द्र सूर्यवंशी, विजय सूर्यवंशी,स्वागत किया है और मुख्यमंत्री से मांग किया है कि इंक्रीमेंट बहाली के साथ लंबित महँगाई भत्ता का आदेश जारी करे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close