कलेक्टर ने की समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा,विधानसभा सत्र के प्रश्नों का उत्तर देने करें नोडल अधिकारी की नियुक्ति

Chief Editor
3 Min Read

नारायणपुर-कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में विधानसभा सत्र प्रारंभ होने वाला है। इस हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित प्राप्त हुए प्रश्नों की जानकारी निर्धारित समय सीमा में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। इसके लिए हर विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो समय पर विधानसभा प्रश्नों के उत्तर संबंधित शाखा या विभाग को भेज सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय बालक क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजित किया जाना है, जिसकी सभी तैयारिंया संबंधित विभाग समय पूर्व पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2020 के मुख्य समारोह का रिहर्सल (पूर्वाभ्यास) कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे निर्धारित स्थल पर किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वन विभाग, उद्यानिकी विभाग मिलकर स्कूल, आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी कार्यालयों या खाली सरकारी जमीन पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करें। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक रोपित किये गये पौधों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, सुश्री निधी साहू के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस.मसराम के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत् सप्ताह भर खरीदे गये गोबर की जानकारी एंट्री करवायें, और इसकी अद्यतन जानकारी संबंधित अधिकारी अपने पास रखें। उन्होंने विभिन्न निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों के उपकर जमा कराना सुनिश्चित करें और अब तक हुए निर्माण कार्यों से जुड़े उपकर संबंधित निर्माण एजेंसी समय पर जमा कराना सुनिश्चित करें। बैठक में शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न स्कूलों का निर्माण एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है।

इन एजेंसियों के जरिये अब तक कितने विद्यालय भवनों को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया जाना है, इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी समय पर उपलब्ध करायें। इसके अलावा जिले के दोनों विकासखंडों के पारे-मोहल्ले में ऑनलाईन शिक्षा देने के लिए किये जा रहे पंजीयन आदि की जानकारी ली। बैठक में राजस्व, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के गतिविधियों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रगति लाने अधिकारियों को निर्देश दिये।

close