कांग्रेस ने कहा – महाधिवक्ता मसले पर बीजेपी और उनके सहयोगी दलों की बयानबाजी में कोई सच्चाई नहीं

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Congress Issues Whip,Congress Targets Pm Modi In Cbi Vs Cbi Case After Sc Verdict Randeep Singh Surjewala,रायपुर।
भाजपा और भाजपा के सहयोगी दल के द्वारा महाधिवक्ता मसले पर की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दुर्भावनावश लगाये जा रहे इन आरोपों में कोई सत्यता नहीं है। भाजपा और भाजपा के परम सहयोगी दल द्वारा महाधिवक्ता के संवैधानिक पद को विवादों के घेरे में लाने की स्तरहीन राजनीति को बेहद गलत एवं अनुचित परंपरा है। पूर्व की रमन सरकार के मंत्री एवं मंत्रियों के रिश्तेदारों और भाजपा नेताओं सहित उनके चाटुकार अधिकारियों की काले कारनामों की हो रही जांच से भाजपा और भाजपा के सहयोगी दल में बेचैनी बढ़ी हुई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

झीरम घाटी कांड, अंतागढ़ कांड, नान घोटाला, डीकेएस घोटाला, धान घोटाला, दंतेवाड़ा जमीन घोटाला, नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, फर्नीचर घोटाला, दवा खरीदी घोटाला सहित अनेक घोटालो और फर्जीवाड़ा श्रम विभाग का घोटाला, हाउसिंग बोर्ड घोटाला, साइकल-सिलाई मशीन खरीदी घोटाला, जाति प्रमाण पत्र मामला की जांच कर भाजपा और भाजपा के सहयोगी दलों की काली करतूतों को जनअदालत और अदालत में लाया जा रहा है तब भाजपा और भाजपा के सहयोगी दलों को पीड़ा हो रही है। इसीलिये भाजपा और भाजपा के सहयोगी दलों के द्वारा महाअधिवक्ता मसले पर अप्रासंगिक बयानबाजी का सहारा लिया जा रहा है।

यह भी पढे-काम मे लापरवाही,एएसआई को एसपी ने किया सस्पैंड,विभाग मे मची खलबली

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close