किसने भेजा यहाँ टिफिन भरा ट्रक..?कांग्रेसियों की शिकायत पर पुलिस ने थाने में खड़ी कराई ट्रक

Shri Mi
2 Min Read

लोरमी(योगेश मौर्य)।छतीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है,ऐसे में किसी भी तरह का सामान किसी भी पार्टी के तरफ बाटना आचार संहिता का उलंघन माना जायेगा। अगर कोई सामान बड़ी मात्रा में पाई जाती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही की जाएगी। मुंगेली जिले के लोरमी में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां व्यवहार न्यायालय के सामने एक ट्रक खड़ी थी, जिस पर से कांगेस नेता अनिल दास और पार्षद थानु बघेल ने शक होने पर ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक रायपुर से आ रही है और इसे लोरमी के जनपद पंचायत में भेज गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस ट्रक में टिफिन भरा हुआ जिस पर से कांग्रेसियो ने इसकी शिकायत तहसीलदार और लोरमी टीआई को इसकी जानकारी दी।

ततकाल मोके पर पंहुच कर अधिकारियों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की और ट्रक को थाने में खड़ा करवाया।
जानकारी के मुताबिक ये ट्रक में जो समान भरा हुआ है।उसे आचार संहिता लगने के पहले यंहा पहुंचना था।जो टिफिन है उसे रोजगार गारेंटी में काम करने वाले मजदूरों को श्रम विभाग की तरफ से बांटना था।

लेकिन लेटलतीफी के चलते ये ट्रक आज पँहुची लेकिन आचार संहिता के कारण अब इस सामान का वितरण नही किया जा सकता। अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close