कोरोना वायरस-सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अफवाह फैलाने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ FIR

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने पर रायपुर पुलिस ने वंदना राठौर सिंहा और विजय गुप्ता के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. वंदना ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है, जिसमें पुलिसकर्मी सड़क पर निकल रहे लोगों को मारती दिख रही है. उसे पोस्ट करते हुए उसने लिखा है कि ‘आप समझदार बने घर से बाहर न निकले नहीं तो कुटाई चालू है’.पुलिस का कहना है कि इस वीडियो का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है. सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह काफी वीडियो पुराना है और दूसरे राज्य का है. छत्तीसगढ़ का नहीं है. पुलिस की भावना से जुड़ी भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है. जबकि जनता की सेवा के लिए ही पुलिस मुस्तैदी से सड़कों पर तैनात है. फेक वीडियो वायरल करने पर वंदना राठौर सिंहा और विजय गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

रायपुर पुलिस ने फेसबुक में शेयर किए गए वीडियो को अपने पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘पुलिस जनता के अधिकारों का सम्मान करती हैं, आज का जनता कर्फ्यू जनता की सहभागिदारी से कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए किया जा रहा है. ऐसी अफवाहों से भ्रम में ना आए और न ही इसे फैलाए’. ‘आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है’.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close