परिसीमन में विलुप्त हो गया पं. जवाहरलाल नेहरु वार्ड , नाराज मतदाताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi

रायपुर-निकाय चुनाव को लेकर हाल ही में प्रशासन द्वारा परिसीमन की कार्यवाही की गई है जिसमें पं.जवाहरलाल नेहरू वार्ड को विलोपित करते हुऐ वार्ड के एक भाग एम जी रोड एंव रिखियापारा को वर्तमान में हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में सम्मिलित किया गया है।जिसकी जानकारी आज वार्ड के मतदाताओं को होने पर जिला प्रशासन का घेराव कर रिखिया पारा एंव एम जी रोड क्षेत्र को अन्य वार्ड में ना जोड़े जाने का निवेदन ज्ञापन के माध्यम से किया गया।ज्ञापन सौंपने एंव अपनी पीड़ा दर्द अपनी परेशानी तखलिफ़ को बताने कलेक्टर कार्यालय पहुँचे एम जी रोड एंव रिखियापरा मतदाताओं ने बताया कि वहा वर्तमान पार्षद विमल गुप्ता द्वारा वार्ड में विकास कार्यों से प्रभावित है व रिखियापारा एम जी रोड क्षेत्र को यदि किसी अन्य वार्ड में सम्मिलित किया जाता है तो विकास कार्य एंव वार्ड का एम जी रोड एंव रिखियापरा का विकास पहले की तरह नही होगा जिससे वहाँ के व्यापारी एंव मोहल्ला निवासी बहुत ज्यादा प्रभावित होंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पार्षद विमल गुप्ता के कार्यकाल विकास कार्यों की प्रशंसा कर कलेक्ट पहुँचे रिखियापारा एंव एम जी रोड व्यपारी के मतदाताओं ने रायपुर कलेक्टर से निवेदन किया है कि उन्हें अन्य वार्ड में सम्मिलित ना किया जाये।

ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद शाहिद निर्मला यादव कुसुम आंटी राजेश राठौर मोइनुद्दीन नंदू भैया नजमा बेगम जुबेदा बेगम अमीना बेगम सबा बानो रोजी बानो अख्तरी बेगम एस एम् सफीक के एफ सी फर्नीचर व्यापारी एमजी रोड राकेश राम दीपक संजय विकी भैया विकास तिवारी अमित शर्मा गुलाब भैया बुद्धा सलीम उर्फ गप्पा अब्दुल आबिद अखाई आकाश शर्मा नईमुद्दीन अमीना बाजी कुसुम कुमारी एंव समस्त किन्नर समुदाय के लोगों को एमजी रोड व्यापारी एवं रिखिया पारा निवासीयों ने अपना प्रतिनिधि बनाकर इन सब को भेजा यह सब सज्जन पुरुष व्यक्ति व्यापारी, ग्रहणी महिला, कामकाजी एंव वृद्ध महिला, एवं वृद्ध पुरुष, प्रमुख रूप से शामिल हुवे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close