राजस्व मंत्री ने डिपो का किया लोकार्पण..कहा.. खत्म होगी ग्रामीण अंचलों की बिजली समस्या..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने  नवनिर्मित कोरबा क्षेत्रीय डिपो का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद ज्योत्सना मंहत,पुरूषोत्तम कंवर,मोहित केरकेट्टा, ननकीराम कंवर,राज किशोर प्रसाद शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, श्याम संुदर सोनी, रीना अजय जायसवाल कलेक्टर रानू साहू, आयुक्त नगर निगम कुलदीप शर्मा की उपस्थिति इस दौरान देखने को मिली।
 
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कोरबा में क्षेत्रीय डिपो का लोकार्पण राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। इस दौरान राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले ढाई सालों में जन घोषणा पत्र में किए गए अधिकतर वादों को पूरा किया है। इसी क्रम में कोरबा को पाॅवर कंपनी ने नवीन क्षेत्रीय भंडार की सौगात दी है। कोरबा क्षेत्रीय भंडार के आरंभ होने से जिला मुख्यालय और जिले के दूरस्थ ग्रामों में विद्युत संबंधी व्यवधान की समस्या खत्म होगी।
 
                पावर कम्पनी ने बताया कि नये उपकरणों की आपूर्ति शीघ्र की जा सकेगी। अतिरिक्त लागत और समय की बचत होगी। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र भीम सिंह कंवर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता ए.के. गोपावार और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनसामान्य समेत वर कंपनी के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। यह जानकारी मुकेश कुमार माधुर ने दी है।
close