विधानसभा चुनाव:ट्रेनिंग जितनी गंभीरता से लेंगे, निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसान रहेगी-कलेक्टर पी दयानंद

Shri Mi

बिलासपुर।जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित मंथन सभा कक्ष में आज जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद, व्यय पर्यवेक्षक वाचस्पति त्रिपाठी और निशांत समैय्या ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल की संयुक्त बैठक ली। बैठक में निर्वाचन कार्य में लगे सभी दलों को पर्यवेक्षकों ने नियमों सें अवगत कराया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की भी जानकारी होनी चाहिये। सभी लोग ट्रेनिंग लेते समय हर एक बारीकी से अवगत हो जाएं। जितना गंभीरता से ट्रेनिंग लेंगे, निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसान रहेगी।

व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य और निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी होनी चाहिये। सभी लोग व्यय से संबंधित निर्वाचन नियमों को अच्छी तरह से जान लें। आप लोगों को लगातार मास्टर ट्रैनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जा ही है। जहां भी शंका हो तुरंत मास्टर ट्रेनर्स से समाधान करें। स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल में तीन शिफ्ट में ड्यूटी रहेंगी। जिससे कि शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई हो सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, अपर कलेक्टर बीएस उइके, विजय दयाराम, जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दिकी, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल सहित सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल के  अधिकारी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close