शिक्षक को अफसर के साथ बदतमीजी करनी पड़ी भारी,संयुक्त संचालक ने किया निलंबित,आदेश हुआ जारी

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।अफसर से बदतमीजी को लेकर संयुक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। विभाग ने शिक्षक के इस व्यवहार को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए सस्पेंड किया है। शिक्षक का नाम चंद्ररेखा कौमार्य है। कौमार्य बलोद जिला के डौंडीलोहारा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के तौर पर पदस्थ हैं।शिक्षक पर आरोप है कि चंद्ररेखा कौमार्य ने विभागीय काम के सिलसिले डौंडीलोहारा के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार खरे के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें सरेआम जलील किया।प्रदीप कुमार खरे ने इसकी सूचना बीईओ, डीईओ और संयुक्त संचालक दुर्ग को भी दी। प्रदीप कुमार खरे का आरोप था कि 18 अगस्त की शाम उन्होंने चंद्ररेखा कौमार्य को विभागीय काम के सिलसिले में फोन किया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद फोन पर ही प्रधान पाठक ने उनसे दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। शिकायत के बाद बालोद डीईओ ने इसकी जांच करायी, जिसमें ये आरोप सही पाये गये।

जांच में सही पाये जाने के बाद डीईओ ने अपनी जांच रिपोर्ट के साथ कार्रवाई की अनुशंसा संयुक्त संचालक को भेज दी, उसी अनुशंसा के आधार पर विभाग ने शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। चंद्ररेखा कौमार्य को बीईओ गुंडरदेही कार्यालय में अटैच किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close