शिक्षाकर्मी संविलयन: वर्ष बंधन व वेतन विसंगति समाप्त करने 28 जुलाई को राजधानी में बड़ा प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत,चन्द्रदेव राय,उमा जाटव ने कहा है की अब अन्याय के खिलाफ हम सबको एकजुट होकर संघर्ष करने का समय आ चुका है मात्र सोशल मीडिया मे बयानबाजी व एक दूसरे पर दोषारोपण करने नुकसान सिर्फ और सिर्फ शिक्षाकर्मियों का हो रहा है इसलिए अगर जो सही नियत से संघर्ष करना चाहते है ऐसे लोगों को एकजुट होकर सरकार के भेदभाव नीति का विरोध करना पड़ेगा आज जो साथी अलग रास्ता चलकर संघर्ष करने का प्रयास कर रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसे साथियो को शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के द्वारा घोषित आंदोलन मे शामिल होकर संघर्ष एकजुटता के साथ करने का निर्णय लेना चाहिए जिससे हम सब मिलकर पूरी एकजुटता के साथ वर्ष बन्धन,वेतन विसंगति को समाप्त करने,अनुकम्पा नियुक्ति पर सार्थक निर्णय लेने के लिए सरकार को मजबूर कर सकते है क्योकि एकता मे ही बल है,आज तक हमे जितना भी लाभ मिला है।

वो गुलदस्ता,फूलो से तौलने व सम्मेलन से नही बल्कि हम सबके द्वारा किये गये संघर्ष के कारण ही मिला इसलिए सभी साथी पुनः संघर्ष के लिए तैयार हो जाये क्योकि 28 जुलाई को वर्ष बन्धन व वेतन विसंगति को समाप्त करने की मांग को लेकर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र मे बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा,गिरीश साहू,गंगा पासी,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चन्द कांगे,अजय कड़व,रूपेंद्र सिन्हा,राजेश शुक्ला,चन्द्र शेखर रात्रे,छन्नूलाल साहू,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,सतीस टण्डन,नरेश चौहान,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारियो समस्त शिक्षाकर्मियों से बगैर किसी संघवाद व वर्षवाद के शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के द्वारा 28 जुलाई को राजनांदगांव के धरती पर होने वाले अन्याय के विरोध मे आंदोलन मे साथ देने की अपील किया है जिससे हम सबकी आवाज शासन प्रशासन तक पूरी मजबूती के साथ पहुंच सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close