हमर बिलासपुर – सुघ्घर बिलासपुर मुहिम में फिर गैरहाजिर रहे 30 कर्मचारी,कमिश्नर ने जारी किया नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।”हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर” अभियान के दौरान अनुपस्थित नियमित 30 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया। जवाब संतुष्टीपूर्ण नहीं मिलने पर सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह आज के अभियान के दौरान 10760 मीटर नाली की सफाई कराई गई।हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के चौथे दिन भी काफी संख्या में नियमित कर्मचारी अनुपस्थित रहे। नियमित, ठेका व टास्क बेसिस कुल 88 कर्मचारी अनुपस्थित रहे।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसमें 30 कर्मचारी नियमित हैं, जबकि 20 कर्मचारी अवकाश पर चल रहे हैं। अनुपस्थित सभी नियमित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने दिए।

इस पर कमिश्नर ने जवाब संतुष्टी पूर्ण नहीं मिलन पर सस्पेंशन की कार्रवाई करने की बात कही। अभियान के दौरान लगातार शहर के सभी वार्डों के सड़कों नाले व नालियों की सफाई के साथ ठंप कचरा को उठवाया भी जा रहा है।

अभियान के चौथे दिन वार्ड क्रमांक 1 से 10 में 2650 मीटर, वार्ड क्रमांक 11 से 20 में 960 मीटर, वार्ड क्रमांक 21 से 30 में 2125 मीटर, वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक 2050 मीटर, वार्ड क्रमांक 41 से 50 में 1565 मीटर व वार्ड क्रमांक 51 से 59 तक में 1410 मीटर कुल 10760 मीटर नाली की सफाई की गई। इसी तरह 20 डंपर से ज्यादा मलबा भी उठवाया गया।

कमिश्नर ने सभी वार्ड प्रभारियों को समय पर वार्डों का निरीक्षण करने और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और सुगमता पर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close