Rajasthan-डॉक्यूमेंट्री देखने पर इस Central University में मचा बवाल, 10 छात्रों को किया निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan के अजमेर से एक मामला सामने आ रहा है. बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री भारत समेत दुनिया भर में चर्चा में बनी हुई है, अब इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर राजस्थान में भी बवाल मचा हुआ है. दरअसल बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ फिल्म बैन होने के बावजूद देखी गई. यूनिवर्सिटी में, बांदरसिंदरी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में फिल्म देखने पर 10 विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया गया है.

.

 

परिसर में फिल्म देखने वाले 10 विद्यार्थियों को 15 दिन के लिए के निलंबित कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पीयूसीएल की ओर से निलंबन की कार्रवाई पर सवाल उठाएं. सरकार के दबाव में यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कार्रवाई का आरोप लगाया है, विद्यार्थियों ने अपने लेपटॉप मोबाइल में देखी फिल्म यह उनका अधिकार है. राजस्थान में बांदरसिंदरी केंद्रीय यूनिवर्सिटी अब एक बार फिर से चर्चा में आ गई है.

 

2002 गुजरात दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी

आपको बता दें कि केंद्र और विदेश मंत्रालय ने विवादास्पद बीबीसी के इस डॉक्यूमेंट की निंदा की है. विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ . यह एक दो पार्ट की एक फिल्म सीरीज है. 2002 गुजरात दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी यह डॉक्यूमेंट्री, तब के राजनीतिक हालात को बयां करती है, तब पीएम मोदी, गुजरात के मुखिया थे. उनपर गुजरात दंगे कराने का आरोप लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय ने इसे प्रोपेगेंडा करार दिया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close