14 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने संकल्प के विद्यार्थियों को किया मोटिवेट

Shri Mi
4 Min Read

जशपुर नगर ।लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी से जिले के ग्रामीण विकास के कार्यों को देखने और समझने आए 14 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने आज संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर पहुंच कर विद्यार्थियों के साथ मुलाकात की।प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय और डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा ने विद्यार्थियों के साथ लंच किया। विद्यार्थियों ने इंटरएक्टिव सेशन में प्रशिक्षु अधिकारियों से कई प्रश्न भी पूछे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विद्यार्थियों को एकेडमिक सफलता के लिए किसी एक निश्चित सिद्धांत का जीवन में अनुसरण करते हुए आगे बढ़ने का तरीका समझाया ।उन्होंने 3 सी एवं 3 एस का मंत्र बताया ‌। जिसमें 3 एस से स्ट्रेटजी, सपोर्ट, सस्टेन कमिटमेंट के माध्यम से जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह जीवन में हमेशा 3 सी मतलब कंप्लेंट, कंन्डेम और क्रिटिसाइज से बचते हुए अकादमिक करियर में कैसे आगे बढ़ा जा सकता है , विस्तार से समझाया। इसे अपने जीवन में लागू करने को कहा।

इसके अंतर्गत किसी भी कार्य को करने से पूर्व उसकी प्लानिंग, परिवार व मित्रों का सहयोग , और अपने निर्णय पर दृढ़ रहने को सफलता की सीढ़ी बताई।साथ ही उन्होंने विफलता पर शिकायत ,खण्डन, आलोचना न करने को कहा। 12वीं की छात्रा तुषिता प्रधान, 11वीं के विद्यार्थी राहुल यादव, आरती चौहान आकांक्षा साहू , 10वीं के विद्यार्थी नवीन शांडिल्य, 9वीं के छात्र टीपेश प्रसाद आदि ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए ”आपकी सफलता प्राप्त करने, आपके द्वारा सिविल सेवा का ही चयन करने, अध्ययन के दौरान डिस्ट्रेक्शन व आने वाली चुनौतियों एवं आत्मविश्वास में कमी होने की स्थिति में समाधान से संबंधित प्रश्न पूछे।

अधिकारियों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए खुद पर विश्वास बनाए रखने को कहा। मानसिक तनाव न लेते हुए धैर्य रखने, अनुशासन में रहने, शारीरिक व्यायाम, न्यूनतम 7-8 घंटे की नींद के साथ प्रारंभिक रूप से छोटे व कम अवधि के लक्ष्य के साथ एकाग्रचित अध्ययन करते हुए बड़े लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। इससे दक्षता को शीघ्र ही हासिल किया जा सकता है।

अध्ययन करते समय आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित करने से पूर्व भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा बनाना और ध्यान भटकने की स्थिति में अपने आप को पॉजिटिव रखना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है।

अध्ययन के साथ मनोरंजन भी आवश्यक है, स्वस्थ शरीर, नकारात्मकता ना लाना, प्रेरित करने वाले ऑडियो-वीडियो का भी उपयोग परिस्थिति अनुकूल करना चाहिए। उन्होंने प्रत्तयुत्तर में यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों से अधिक समय तक लगातार अध्ययन करना संभव नहीं हो पाता उन्हें प्रारंभिक दिनों में कम अवधि का खंड बनाकर अध्ययन करना चाहिए और इससे धीरे-धीरे समय को बढ़ाया जा सकता है।

कई प्रशिक्षु आईएएस लंच के दौरान भी विद्यार्थियों से बातचीत करते रहे और उनकी जिज्ञासाओं के उत्तर के साथ उनका मार्गदर्शन करते रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, सीईओ संबित मिश्रा , डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

सभी अधिकारियों ने विजिटर्स डायरी में अपनी टिप्पणियां भी की हैं जिसमें उन्होंने यह भी लिखा है की ऐसे प्रतिभावान एवं महत्वाकांक्षी बच्चों से मिलकर उन्हें अत्यंत हर्ष हुआ है और वे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंन्हा, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय , संजय दास, सरीन राज के साथ संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के सभी विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close