16 हजार शिक्षाकर्मियों को मिली संविलियन की सौगात,फेडरेशन ने कहा- सहायक शिक्षकों को नहीं मिला वाजिब हक

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ का वित्तीय बजट 2020-21 प्रदेश के 16 हजार से अधिक शिक्षा कर्मीयो  ने सौगात लाया है। संविलियन के लिए आठ वर्ष का बंधन समाप्त हुआ। है । जिसका सहायक शिक्षक फेडरेशन ने स्वागत किया है। वही इस बजट से सहायक शिक्षक निराश हुआ है।सहायक शिक्षको का इस बजट में…  उनका वाजिब हक नही मिला है । फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता  हुलेश चन्द्राकर ने बताया कि वर्ग तीन की चार सूत्रीय मांगों को सरकार के समक्ष दमदारी से रखने के लिए  प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व फेडरेशन की टीम ने कोई कसर नही रखी थी। सहायक शिक्षक फेडरेशन को पूरी उमीद थी,  कि बजट में सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति सहित चार सूत्रीय मांग पर बेहतर निर्णय लेकर सरकार सहायक शिक्षको को सौगात देगी । लेकिन बजट में ऐसा कुछ हुआ नही।  सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि जिनका संविलियन हो चुका था , और जिनका संविलियन नही हुआ था,  उनके बीच एक खाई बन गई थी। जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बजट पेशकर पाट दिया है। फेडरेशन की एक माँग पुरी है। जिसके लिए फेडरेशन मुख्यमंत्री को धन्यवाद और आभार प्रगट करता है।

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ,प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा, प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रदेश अनुशासन प्रभारी सी डी भट्ट ,अस्वनी कुर्रे,  कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बलराम यादव, सिराज बक्श, महासचिव दिलीप पटेल,  कौशल अवस्थी , प्रेमलता शर्मा, रवि लोह सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर ,बसन्त कौशिक,उमा पांडेय,  विकास मानिकपुरी, प्रदेश विधिक सलाहकार शिव सारथी , बी पी मेश्राम , रणजीत बनर्जी , छोटे लाल साहू, आदित्य गौरव साहू, रामलाल साहू, जाजल थवाईत,  प्रदेश संग़ठन मंत्री चन्द्रप्रकाश तिवारी ने कहा है कि राज्य सरकार ने इस बजट में सबका संविलयन का एलान कर एक बेहतर सन्देश दिया है ।सही मायने में अब राज्य सरकार को आगामी अनुपूरक बजट में प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षक के हित मे मजबूत निर्णय लेने की आवश्यकता है।

फेडरेशन ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि आज शिक्षको की प्रमुख समस्या वेतन विसंगति है। इस बजट में इस पर कोई पहल नही की गई है। जिसके चलते प्रदेश का हजारो शिक्षक मायूस हुए है।  वही इस बजट में हजारो अनुकम्पा नियुक्ति की आश लिए दिवंगत शिक्षको के परिजन भी हताश हुए है। ऐसे में राज्य सरकार को आगामी अनुपूरक बजट में फेडरेशन की बाकी मांगो को शामिल कर हजारो शिक्षको के हित मे निर्णायक कदम उठाना चाहिए।

प्रदेश के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने आज समस्त शिक्षक पंचायत को संविलियन की सौगात देकर अपना एक वादा पूरा कर दिखाया जिसका हम स्वागत करते है ।वही राज्य सरकार को अपना दूसरा वादा भी जल्द पूरा करना चाहिए जन घोषना पत्र में सबसे पहले कर्मचारियों को उच्चत्तर वेतन दिए जाने की बात कही थी परंतु इस बजट में उसकी कोई पहल नही की गई जिसके चलते शिक्षक सहित हजारो कर्मचारी मायूस है।ऐसे में राज्य सरकार को आगामी अनुपूरक बजट में मजबूत निर्णय लेना चाहिए।

16 हजार शिक्षको का संविलियन की खुशी वेतन विसंगति के आगे फीकी रही है। वर्ग तीन आर्थिक मामलों में शोषित है।फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व प्रदेश सचिव ने बताया कि बजट में सहायक शिक्षको की मांग पर सरकार द्वारा कोई कारगर कदम नही उठाया गया है।  जिसको ध्यान में रखते हुए आगामी रणनीति बनाने के लिए 5 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टर गार्डन में आयोजित की गई है।बैठक  नाराज सहायक शिक्षक सड़क की लड़ाई लड़ने की योजना पर चर्चा की जायेगी । 

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close