हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का 17 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली रवाना, जंतर-मंतर में सांकेतिक धरना के साथ केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम,पहले सहयोगी सांसदों से करेंगे सम्पर्क

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । बिलासपुर हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल सनिवार को सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिये रवाना हुआ। दिल्ली में जाकर बिलासपुर हवाई अड्डे के पूर्ण विकास, नाईट लैडिंग सुविधा, रनवे विस्तार के लिये आवश्यक अतिरिक्त भूमि, 4सी एयरपोर्ट और दिल्ली -कोलकाता-हैदराबाद-मुंबई सीधी उड़ान जैसी मांगों पर समिति मुहिम चलायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now


दिल्ली में सर्वप्रथम स्थानीय सांसद समेत सभी सहयोगी सांसदों से सम्पर्क किया जायेगा और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ से केन्द्र सरकार में मंत्री सुश्री रेणुका सिंह से भी मुलाकात कर उनका सहयोग लिया जायेगा। दिल्ली के जंतर मंतर में दिनांक 29 एवं 30 नवम्बर को दोपहर 12 से 3 बजे तक सांकेतिक धरना का भी कार्यक्रम है । जिसकी पूर्व सूचना दिल्ली पुलिस को दी जा चुकी है। प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात का समय मांगा क्योंकि रनवे विस्तार के लिये आवश्यक भूमि रक्षा मंत्रालय के अधीन है। दिल्ली रवाना हुये प्रतिनिधि मण्डल में समिति के सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, समीर अहमद, रंजीत खनूजा, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, अभिषेक चैबे, चित्रकांत श्रीवास, प्रकाश बहरानी, विजय वर्मा, अनिमेश गहवई, दीपक कश्यप, अकील अली, आदि शामिल है। अन्य कुछ सदस्यों के 28 एवं 29 को दिल्ली पहुंचने की सम्भावना है।

महाधरना आज भी जारी रहा-
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का महाधरना आज भी जारी रहा। समिति के सदस्य और नगर के महापौर रामशरण यादव ने समिति के प्रतिनिधि मण्डल को दिल्ली प्रवास पर सफलता के लिये शुभकामनाएं एवं विदाई दी। प्रतिनिधि मण्डल के दिल्ली जाने के बावजूद बिलासपुर में शेष बचे हुये सदस्य कल रविवार को धरना जारी रखेंगे।
आज के धरने में सर्वश्री महेश दुबे टाटा, मनोज तिवारी, सी.एल. मीणा, बद्री यादव, सीमा पाण्डेय अनिल गुलहरे, शहबाज अली, मोहसीन अली, विभूतिभूषण गौतम, राकेश दुबे, गौरांग दुबे, शालिक राम पाण्डे, नरेश यादव, डाॅ प्रदीप राही, एवं नवीन वर्मा, अनील जांगड़े, सुनील पटेल के साथ-साथ दिल्ली जाने वाले कई साथी शामिल थे। रविवार को धरना 10.00 बजे पुनः प्रारंभ होगा।

close