23 Jan 2019
24 जनवरी से चलेगी कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस.. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेल्वे ने की व्यवस्था
बिलासपुर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत चाम्पा स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चैथी रेल लाईन परियोजना को जोडने के लिए 7 जनवरी,से 02 फरवरी अर्थात 27 दिनों तक नवीनीकरण एवं नाॅन इंटरलांकिंग का कार्य किया जायेगा । इसकी घोषणा 5 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी।रेल प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये रदद एक्सप्रेस 18801/18803 एवं 18802/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस का परिचलान 24 जनवरी से किया जायेगा एवं इस गाडी का परिचालन कोरबा के स्थान पर गोवरा रोड तक विस्तार किया जा रहा है। इस गाडी को गेवरारोड एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी एवं 24 जनवरी से 02 फरवरी, तक 68745/68746 रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमू रदद रहेगी।