बस में तोड़फोड़ के आरोप में 3 गुंडे गिरफ्तार,घर से हुई गिरफ्तारी,भेजे गए जेल

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मस्तूरी पुलिस ने बस में तोड़फोड़ और ड्राइवर से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों धर दबोचा है। तीनो आरोपी देवरीखुर्द के रहने वाले है। मस्तूरी पुलिस के अनुसार घटना 9 दिसंबर रात्रि की है। तीनो आरोपियों ने मस्तूरी में बस में तोडफ़ोड़ की है।मस्तूरी पुलिस के अनुसार पुराना बस स्टैंड बिलासपुर में 9 दिसंबर की शाम राजहंस की बस क्रमांक सीजी 14 जी 1432 जशपुर के लिए रवाना हुई। इसके पहले एक व्यक्ति अपने साथी के साथ ड्राइवर वाली गेट से चढ़ने  लगा। ऐसा करते देख ड्राइवर ने मन किया। इसके बाद वह व्यक्ति और उसका साथी ड्राइवर के साथ गाली गलौच करने लगा। विवाद को अन्य लोगो ने शांत कराया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           विवाद के बाद बस जशपुर के लिए रवाना हुई। करीब 10 बजे बस मस्तूरी पहुंची। इसी बीच ,अभिनव मिंज ने अपने साथी शैलेश टोप्पो और शास्व्आआत बेग को बुलाया। तीनो ने ड्राइवर के साथ गली गलोच की। ओर तीनो बस में तोड़फोड़ करने लगे।

        तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस बस स्टैंड पहुंच गई। पुलिस की भनक लगते ही तीनो फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए। अभिनव, शैलेश और सास्वत बेग को देवरीखुर्द और सिरगिट्टी पहुंच घर से गिरफ्तार किया गया।तीनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,427 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close