बिलासपुर संभाग में 33 सस्ती दवाई की दुकानें संचालित,देखे जिलेवार सूची

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगी हो रही स्वास्थ्य-सेवाओं को गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने के प्रयास के तहत छत्तीसगढ़ में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की है। इसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में सस्ती दवाइयों के स्टोर खोले गये हैं। इन सस्ती दवा दुकानों में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दवाएं एम.आर.पी. पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है। योजना के अंतर्गत बिलासपुर संभाग में वर्तमान में करीब 33 सस्ती दवा दुकानें संचालित हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर जिले के नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत नूतन चौक सी.एम.एच.ओ. ऑफिस के सामने सरकंडा में और जिला अस्पताल परिसर बिलासपुर में सस्ती दवा दुकान संचालित है। नगर पालिका तखतपुर के अंतर्गत बस स्टैंड तखतपुर और नगरपालिका रतनपुर के अंतर्गत बस स्टैंड रतनपुर के पास सस्ती दवा की दुकान संचालित है। इसी तरह से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नगर पंचायत गौरेला के अंतर्गत मंगली बाजार शॉपिंग कॉम्प्लैक्स गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा में बस स्टैंड पेंड्रा में सस्ती दवा की दुकान है।

कोरबा जिले में नगर निगम कोरबा के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड और नीलंबरी चौक के पास सस्ती दवा दुकान है। नगरपालिका दीपिका में बस स्टैंड के पास और नगर पालिका कटघोरा में बस स्टैंड के पास माधव सदन में, नगर पंचायत पाली के वार्ड-12 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास और नगर पंचायत छुरीकला में हाईस्कूल के पास कोरबा रोड पर सस्ती दवाई की दुकान संचालित है।

जांजगीर-चांपा जिले में नगरपालिका जांजगीर में तहसील कार्यालय के सामने, नगर पालिका चांपा में नायक नर्सिंग होम के पास सस्ती दवा की दुकान है। नगर पालिका सक्ती के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास और नगर पालिका अकलतरा में वृद्धा आश्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास सस्ती दवा दुकान है। नगर पंचायत नयाबाराद्वार में तहसील ऑफिस के पास, नगर पंचायत बलौदा में माध्यमिक विद्यालय के बगल में सामुदायिक भवन में और नगर पंचायत खरौद में तिवारीपारा सामुदायिक भवन के पास सस्ती दवा की दुकान है। नगर पंचायत शिवरीनारायण में सांस्कृतिक भवन बस स्टैंड के पास, नगर पंचायत अड़मार में पुराना नगर पंचायत भवन उप अभियंता कक्ष के पास, नगर पंचायत जैजैपुर में पोस्ट ऑफिस के पास पुराना नगर पंचायत कार्यालय और डभरा नगर पंचायत के नया बस स्टैंड में सस्ती दवा की दुकान है। नगर पंचायत चंद्रपुर के व्यायाम शाला बस स्टैंड के पास, नगर पंचायत सारागांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास सस्ती दवा की दुकान है। नगर पंचायत नवागढ़ में व्यावसायिक परिसर के बगल में और नगर पंचायत राहौद में वार्ड-2 हास्पिटल के सामने सस्ती दवा की दुकान है।

रायगढ़ जिले के अंतर्गत नगर निगम रायगढ़ में पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड और श्री अशर्फी देवी चिकित्सालय में नगरपालिका खरसिया में उर्मिला ऑटो के सामने, नगर पंचायत धर्मजयगढ़ में सरकारी अस्पताल खरसिया रोड, नगर पंचायत सारंगढ़ में सरकारी अस्पताल जेल पारा में तथा नगर पंचायत सरिया में बस स्टैंड के पास सस्ती दवा का श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close