50 हजार रुपए दो…..हम अकेले नहीं खाएंगे….. सभी को देना पड़ता है हिस्सा….. पार्षद का वीडियो वायरल

Chief Editor
4 Min Read

पेण्ड्रा ( जयंत पांडेय ) । नगर पंचायत पेंड्रा में वैसे तो पैसों के  लेनदेन का आरोप कोई नयी बात नहीं है  । पर  आंगनबाडी कार्यकर्ता की नियुक्ति को लेकर पीआईसी मेंबर के द्वारा पैसों की मांग का वीडियो इन दिनों सोसल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगर पंचायत पेंड्रा में आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है । वायरल वीडियो में आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत के प्रेसीडेंट इन कौंसिल के एक सदस्य ने जिस उम्मीदवार का चयन होना था  । उसके पिता से 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत वसूल लिए है । राशि वसूलने के लिए उसके जो कारण बताया जा रहा वह कम चैकाने वाला नही है  । पीआईसी मेम्बर ने उम्मीदवार के पिता से यह कहते हुए  50 हजार रुपये वसूल लिया है कि नियुक्ति आदेश जारी करने से पहले साथी पार्षदों और अफसरों को हिस्सा देना पड़ता है । नगर पंचायत पेण्ड्रा के वार्ड क्रमांक तीन सरकारी पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए एक पद स्वीकृत किया गया था ।  इसकी स्वीकृति वर्ष 2017 में की गई थी । इसके लिए 20 उम्मीदवारो ने आवेदन फॉर्म जमा किया गया था । 20 उम्मीदवारों में रेखा माली ,उषा चौधरी व ऋतु काछी टॉप 3 में शामिल थी । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए रेखा माली पहले नंबर पर थी ।वह परित्यक्ता है।नगर पंचायत ने तलाक संबधी दस्तावेज जमा करने को कहा। उसमे भी नगर पंचायत ने परिवार न्यायालय के आदेश की कॉपी जमा करने की शर्त रख दी थी । रेखा ने तलाक सम्बंधित आवेदन परिवार न्यायालय में नही लगाया है । लिहाजा वह परिवार न्यायालय के कोर्ट का आदेश जमा नही कर पाई ।इस आधार पर नगर पंचायत ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया । रेखा माली के दौड़ के बाहर होते ही दूसरे नंबर की दावेदार उषा चौधरी टॉप पर पहुँच गई । दूसरी जगह नौकरी लगने के कारण उसने जॉइन नही किया   । पहले और दूसरे क्रम के उम्मीदवारो की दौड़ से बाहर होते ही ऋतु काछी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति को तय माना जा रहा था । इसी बीच प्रेसिडेंट इन कौंसिल के एक सदस्य व पार्षद  ने ऋतु के पिता राजकुमार काछी से संपर्क किया और बेटी की नियुक्ति के लिए 50 हजार रुपये की मांग की और कहा कि नौकरी के लिए धन तो चाहिए ही और यह मेरे अकेले के लिए नही है । साथी पार्षदो के अलावा अधिकारियों को भी हिस्सा देना पड़ता है ।  इस बीच उन्होने अपनी तरफ से पूरी सावधानी भी बरती और कहा कि वार्ड क्रमांक तीन की पार्षद शकुंतला रजक के पास पैसा छोडने की बात कही ।लेनदेन पक्का होने के बाद पीआईसी मेम्बर  ने शकुंतला को फोन लगाया और राजकुमार काछी द्वारा 50 हजार रुपये देने पर रख लेने की बात कही ।राजकुमार ने ब्याज में राशि उधार ली और शकुंतला के पास 50 हजार रुपये छोड़कर आ गया। इस मामले में अब जिम्मेदार लोग कैमरे से बचते नजर आ रहे हैं।

close