श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद की अनुकरणीय पहल , 3 हजार प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर की व्यवस्था

Chief Editor
1 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर ।कोरोना महामारी।के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों के बीच सिख समाज लगातार जरूरतमंदों की मदद करने प्रयासरत है ।इस सिलसिले में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद की ओर से 3000 प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई।
यह जानकारी देते हुए श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद के सचिव परमजीत सिंह सलूजा ने बताया कि गुरु के दिखलाइए हुए सेवा मार्ग के अनुसार हमेशा ही गुरु घरों में जरूरतमंदों को समयानुसार सेवा मिलती रही है। कोरोना महामारी के प्रकोप से संपूर्ण विश्व पीड़ित है। आज सभी की प्राथमिकता जीवन बचाने की है । बिलासपुर आ रहे और अपने घरों की ओर जा रहे मजदूरों का पूरा ध्यान प्रशासन के द्वारा रखा जा रहा है । इस विपदा की घड़ी में गुरुद्वारा दयालबंद के द्वारा प्रशासन को सहयोग करते हुए मानवता की सेवा में 3000 मजदूरों के लिए लंगर की सेवा की गई ।इस सेवा कार्य में त्रिलोचन सिंह अरोरा और उनकी टीम के साथ ही साध संगत ने सेवा कार्य में अपना योगदान दिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया ।उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि संपूर्ण विश्व को इस महामारी से जल्दी से जल्दी छुटकारा मिले।

close