ग्रामीणों ने की दबंगों की शिकायत,कहा-परिवार पालना हुआ मुश्किल,बार-बार कर रहे आदेश का उल्लंघन,सरकारी जमीन पर किया कब्जा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर क्षेत्र के कुम्हार समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है. कुम्हार समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने आरक्षित जमीन पर कब जा कर घर बना लिया है. तहसील प्रशासन के बार-बार कार्रवाई के बावजूद दबंग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके चलते कुम्हार समाज को बहुत ज्यादा व्यावसायिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. अच्छी खासी संख्या में सीपत क्षेत्र के सोठी ग्रामवासी जिला कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सोठी पटवारी हल्का नंबर 7 स्थित भूमि खसरा नंबर 672 पर शासन की अनुमति से कुम्हार समाज के लोग मिट्टी का बर्तन तैयार करते आ रहे हैं. शासन ने समाज के जीविकोपार्जन के लिए मिट्टी का बर्तन तैयार करने 5 एकड़ जमीन दिया है. इस जमीन से ही कुम्हारों का परिवार पलता है। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन गांव के ही दबंग गौरी शंकर पिता जगमोहन तीज राम पिता जगमोहन और संतोष पिता जगमोहन ने जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर मकान बनाना शुरु कर दिया. इतना ही नहीं इन दबंगों ने सरकारी जमीन पर खेती-बाड़ी का व्यवसाय भी शुरू कर दिया. मामले की शिकायत अतिरिक्त तहसीलदार सीपत को लिखित में दी गई. अतिरिक्त तहसीलदार ने दबंगों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया और जल्द से जल्द जमीन खाली करने का आदेश भी दिया.

बावजूद इसके दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए दोबारा शिकायत करने पर अतिरिक्त तहसीलदार ने 26 जून 2019 को नोटिस जारी कर 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया लेकिन दबंगों ने आज तक जमीन नहीं छोड़ा है. जिला प्रशासन को कुम्हार समाज के लोगों ने बताया कि अतिरिक्त तहसीलदार ने 13 मार्च 2020 को भी दबंगों के खिलाफ आदेश जारी कर 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने की बात कही. साथ ही ग्राम पंचायत ने भी आदेश का समर्थन किया. लेकिन अभी तक अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. कुमार समाज के लोगों ने कहा अतिक्रमण नहीं हटने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.कोविड-19 में परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है इसलिए जल्द से जल्द बेजा कब्जा धारियों को सरकारी जमीन से हटाया जाए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close