छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से, चार बैठकें होगी, अधिसूचना जारी

Chief Editor
1 Min Read
Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarh

रायपुर-कोरोना दहशत के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सत्र 25 अगस्त से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 4 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट ला सकती है. कुछ संशोधन विधेयक भी लाया जा सकता है.कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के मद्देनजर विधानसभा सत्र आहूत होने पर संशय की स्थिति थी. मध्यप्रदेश में मानसून सत्र स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी इस पर चर्चा जारी थी कि सत्र बुलाया जाए या नहीं.छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े फिलहाल अधिसूचना जारी की गई है. चूंकि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश लिए जाएंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now
close