अमित जोगी का जाति प्रमाणपत्र निरस्त

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर। मरवाही से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी अमित जोगी का कंवर जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। आज संत कुमार नेताम की ओर से इसका दस्तावेज निर्वाचन अधिकारी को स्क्रूटनी के दौरान सौंपा गया। अमित जोगी ने इस दस्तावेज के परीक्षण के लिए दो दिन का समय मांगा है।अनुसूचित जनजाति सीट मरवाही में हो रहे उप-चुनाव को लेकर आज कांग्रेस व संत कुमार नेताम की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष स्क्रूटनी के दौरान आपत्ति पेश की गई। इसमें बताया गया कि राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति ने 31 अक्टूबर 2013 को जारी अमित जोगी के कंवर जाति प्रमाण पत्र को, बीते 15 अक्टूबर 2020 को निरस्त कर दिया।इस आपत्ति पर जवाब देने के लिये अमित जोगी ने दो दिन का समय निर्वाचन अधिकारी से मांगा है। कुछ देर में इस पर फैसला आने की संभावना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close