राजीव गांधी किसान न्याय योजना-नारायणपुर जिले के 4 हजार 736 किसानों को 11 करोड़ 72 लाख रूपए इनपुट सब्सिडी की राशि मिलेगी,प्रथम किश्त के रूप में 3 करोड़ 18 लाख रूपए किसानों के खाते में अंतरित खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त का भुगतान

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि की अवसर पर अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 4 हजार 7356 किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में 3 करोड़ 18 लाख 37 हजार रूपए की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) उनके खाते में अंतरण किया। जिले के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 11 करोड़ 72 लाख 65 हजार रूपए का लाभ मिलेगा।  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूवात पिछले वर्ष की गई थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में श्री बघेल ने इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत राशि गौठान समितियों के खाते में ऑनलाईन अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ भी ली गई। राजसभा सांसद श्री पी.एल. पुनिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मंत्रीमण्डल के सभी मंत्रीगण सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।   राशि अंतरण कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, जिला  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close