अनुपस्थित 16 शिक्षकों का एक माह का वेतन काटने व वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश,जल्दी जाने वाले 30 शिक्षक हो चुके है बर्खास्त

Shri Mi
1 Min Read

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 16 शिक्षकों के एक माह का वेतन काटने तथा वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी ने आज बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर भेजे गए शासकीय दल द्वारा बड़वानी क्षेत्र में अनुपस्थित पाए गए 16 शिक्षकों का एक माह का वेतन तथा वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है। इसके पूर्व पिछले 10 दिनों के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले तथा शाला से जल्दी जाने वाले 30 शिक्षक निलंबित और दो बर्खास्त किए जा चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close