सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हुई तो फेडरेशन के आँदोलन में पूरी तैयारी के साथ हिस्सा लेंगे शिक्षक, मीटिंग में सभी ने दोहराया संकल्प

Shri Mi
5 Min Read

बलोदाबाजार भाटापारा (पलारी)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई पलारी की बैठक शनिवार को स्थानीय बी.आर.सी कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। बैठक का आयोजन मुख्य रूप से ब्लाक कार्यकारणी का विस्तार, पलारी ब्लाक में सदस्यता अभियान एवं आगामी समय में वेतन विसंगति दूर न होने पर प्रान्तीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार होने वाले आंदोलन और संघर्ष में संपूर्ण सहभागिता पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया इसके अलावा सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने विकासखण्ड शिक्षक अधिकारी के.एन. वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर सत्र 2019-20 की परीक्षा अनुमति, समयमान-वेतनमान ऐरियर्स भूगतान, सेवा पुस्तिका में संधारण एवं निष्ठा प्रशिक्षण डाटा प्रतिपुर्ति राशि 700 रुपये बहुत से शिक्षकों को अप्राप्त होने की जानकारी देकर ज्ञापन सौंपा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पलारी के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष लोकनाथ सेन, सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि फेडरेशन के गठन क्यो किया गया । चर्चा में वर्तमान समय में आवश्यकता और वेतन विसंगति से होने वाली बड़ी आर्थिक क्षति के बारे में विस्तार से शिक्षको को जानकारी साझा की गई।

जिला अध्यक्ष संयज यादव एवं जिला सचिव संत कुमार साहू से प्राप्त निर्देशानुसार ब्लाक अध्यक्ष लोकनाथ सेन द्वारा कार्यकारणी विस्तार हेतु सभी उपस्थित शिक्षकों से चर्चा एवं सहमति से नाम प्रस्तावित किया गया। प्रस्ताव के बाद संरक्षक उषा धुरंधर, गैंदराम बंजारे, प्यारेलाल ध्रुव, उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, घनश्याम प्रसाद राय, दया राम ध्रुव, महासचिव श्रवण कुमार साहू, राजेश कनौजे, शशिप्रभा वर्मा, महामंत्री दुधेश्वर वर्मा, उषा शर्मा, संयुक्त सचिव मोहन गायकवाड़, बिपेन्द्र बघेल, दिलेश्वर भारद्वाज, सहसचिव वंदना वर्मा, मुकेश पटेल, कन्हैया साहू, संगठन सचिव लोचन बांधे, भोजराम वर्मा, प्रवक्ता डोमन साहू, रामनारायण वर्मा, भेखराम साहू, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष कविता सरसिहा, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष गौरी सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य धर्मेन्द्र आडिल हरीश यादव, रंजीता कनौजे, कार्यकारणी सदस्य के लिए माणिकदास बंजारे, भूवनलाल चौबे, थानेश्वर चंद्रवंशी, जय प्रकाश जलसेद, प्रकाश भतपहरी, इंदरमन लाल वर्मा, संदीप कुमार यदु, सालिक राम वर्मा, हेमलाल ध्रुव, चुम्मनलाल साहू, बृजभुषण दीवान, बृजभूषण दीवान, पुरूषोत्तम लाल यादव का नाम सर्व सम्मति से घोषित किया गया।

ब्लाक अध्यक्ष लोकनाथ सेन ने बताया कि आगामी सोमवार से पलारी विकासखण्ड में छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन की सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया जायेगा, सभी शिक्षकों से आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक फेडरेशन की सदस्यता ग्रहण करते हुए संगठन को मजबुती प्रदान करें।

प्रवक्ता डोमन साहू ने बताया कि जल्द ही दूसरे कार्यकारणी विस्तार में ब्लाक के सभी 35 संकुल में संकुल अध्यक्ष एवं संकुल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष की नियुक्त करते हुए प्रत्येक संकुल में फेडरेशन का प्रतिनिधित्व रहेंगा इसका प्रयास किया जायेगा।कार्यकारणी विस्तार के उपरांत उपस्थित शिक्षकों एवं पदाधिकारियों द्वारा विकासखण्ड में फेडरेशन के कार्यविस्तार, सदस्यता एवं वेतन विसंगति दूर न होने पर आगामी संघर्ष के विषय में चर्चा किया गया जिसमें हरीश यादव, राजेश कनौजे, कन्हैया साहू, वंदना वर्मा, श्रवण साहू, बृजभूषण दीवान , रामनारायण वर्मा, बिपेन्द्र बघेल आदि द्वारा अपने विचार रखे गए।

उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि यदि शासन के द्वारा सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर नहीं किया गया तो आगामी समय में प्रान्तीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में होने वाले आंदोलन और हड़ताल में पलारी ब्लाक बढ़, चढ़कर हिस्सा लेगी, इसी के साथ सहायक शिक्षक एकता जिन्दाबाद एवं वेतन विसंगति दूर करना होगा के नारे लगाये गये। अंत में ब्लाक अध्यक्ष लोकनाथ सेन द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षकों को आभार प्रकट कर, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर लेखराम यादव, तारिणी धीवर, प्रेमशंकर दीवान, विरेन्द्र साहू, तोषण शर्मा, कौशल किशोर साहू, मयाराम पटेल, महेन्द्र कुमार बंछोर, मुकेश कुमार वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, ईश्वर लाल साहू, दुधनाथ कुमार साहू, सत्रजीत राठिया, भूपेन्द्र सेन, केशव राम जायसवाल आदि उपस्थित रहें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close