शेख़ गफ़्फार के भाई मोहम्मद असलम होंगे वार्ड नंबर 29 से कांग्रेस उम्मीदवार.. थोड़ी देर में होगा ऐलान

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर वार्ड क्रमांक 29  संजय गाँधी नगर के लिए अब से कुछ देर बाद कांग्रेस संगठन अपने प्रत्याशी का ऐलान कर देगा  । जानकारी देते चले कि 2019 में नगर निगम चुनाव के दौरान परिणाम आने से पहले ही वार्ड क्रमांक 29 के प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख गफ्फार का आकस्मिक निधन हो गया । लेकिन परिणाम शेख़ गफ्फार के ही पक्ष में आया । उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ मतों से भाजपा उम्मीदवार को हराया। जानकारी देते चलें कि तत्कालीन समय कयास लगाया जा रहा था कि वार्ड पार्षद चुनाव जीतने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख़ गफ्फार ही मेयर बनेंगे । लेकिन उनके आकस्मिक निधन के कारण वार्ड क्रमांक 29 में पार्षद का पद रिक्त है। करीब 2 साल बाद छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने प्रदेश के विभिन्न निकायों में किन्ही कारणों से खाली वार्डों में उपचुनाव और निकायों में चुनाव कराने का ऐलान किया है । चुनाव आयोग की घोषणा के बाद प्रदेश समेत बिलासपुर में भी वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में प्रत्याशी को लेकर दोनों ही दलों में सुगबुगाहट शुरू हो गई । इसी क्रम में अब से कुछ समय बाद ही कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पांडे संज़य गाँधी नगर वार्ड क्रमांक 29  के लिए प्रत्याशी का ऐलान करने वाले हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर से शेख़ गफ्फार के छोटे भाई मोहम्मद असलम को उतारा जा सकता है। यद्यपि असलम के चुनाव मैदान में उतारने को लेकर संगठन में आंतरिक संघर्ष की भी खबर मिली है। बावजूद इसके वरिष्ठ नेताओं के परामर्श के बाद अब से कुछ ही देर बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजय पांडे मोहम्मद असलम के नाम पर मुहर लगा सकते है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close