पुलिस कप्तान की पहली कार्रवाई..सिंघमगिरी करना पड़ा भारी..मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—नवपदस्थ जिले की पहली पुलिस महिला कप्तान पारूल माथुर ने पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात आरक्षक को निलंबित किया है। पुलिस कप्तान ने एक दिन पहले बस स्टैण्ड में बुजुर्ग से मारपीट करने और वर्दी उतारकर फाड़ने के आरोप पर चिंता जाहिर की है। साथ ही यातायात आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  नव पदस्थ पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने जिम्मेदारी संभालते ही यातायात आरक्षक को निलंबित किया है। पुलिस सूचना के अनुसार यातायात आरक्षक रजनीश लहरे ने पुराना बस स्टैण्ड में ड्यूटी के दौरान किनारे बैठे एक बुजुर्ग से मारपीट किया है। जब बीच बचाव करने कुछ लोग पहुंचे तो आरक्षक ने आम जमता के हुज्जतबाजी भी की है। 

              इतना ही नहीं रजनीश लहरे ने वर्दी उतारकर सिंघमगिरी का प्रदर्शन किया। इसके चलते पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। रजनीश लहरे की घोर लापरवाही और उदासीनता भी सामने आयी है। इसलिए आरक्षक को निलंबित किया गया।

             पारूल माथुर ने अपने आदेश में आरक्षक को निलंबन के दौरा्न वेतन और भत्ता देय की भी बात कही है।

close