नशे ही हालत में निर्वाचन ड्यूटी पर पहुंचा सहायक शिक्षक,DEO ने किया सस्पैंड

Shri Mi
1 Min Read

गरियाबंद। जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला टीमनपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक वीरेन्द्र गणवीर की ड्यूटी लगाई गयी थी. लेकिन ड्यूटी में नशे की हालत में मौजूद होने पर निर्वाचन कार्य से हटाने के बाद अब तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, सहायक शिक्षक वीरेंद्र गणवीर के नशे की हालत में निवार्चन ड्यूटी में उपस्थित होने पर पहले नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गरियाबंद एसडीएम द्वारा प्रेषित किये जाने के बाद गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से 2 फरवरी को निलंबित कर दिया है. निलबंन अवधि में संबंधित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को नियत किया गया है, साथ ही निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह भी पढे : CG-दस्तावेज सत्यापन के बाद अंग्रेजी,गणित,जीवविज्ञान समेत इन विषयों के शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी, देखे लिस्ट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close